बगरू (जयपुर).कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी देश और राज्य अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. इस लड़ाई में रामबाण इलाज साबित हो रहा है मास्क और सैनिटाइजर. वैसे तो अभी तक लोग सिर्फ हैंड सैनिटाइजर का ही उपयोग कर रहे थे, लेकिन बहुत कम लोग जानतें है कि कोरोना वायरस शरीर के अन्य हिस्सों से भी व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. इस समस्या का निदान ढूंढते हुए जयपुर की बगरू पुलिस ने एक ऐसी मशीन ही बना दी जो पूरे शरीर को ही सैनिटाइज कर सकती है.
बगरू में पुलिस और उसकी सहयोगी टीम 'पुलिस मित्र' ने कोरोना से लड़ने के लिए नया हथियार बनाया है. यह मशीन केवल पांच ही सेकेंड में वाहन और उस पर सवार चालक को पूरी तरह से सैनिटाइज कर देगी. पुलिस मित्र टीम की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Fight Against Corona में कोटा की महिलाएं भी शामिल, अब तक 5 हजार मास्क बनाकर निशुल्क बांटे
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक गुप्ता बताते हैं कि यह एक अच्छी पहल है. यहां से होकर जो भी वाहन चालक गुजरेंगे, वे चैंबर से पूरी तरह से सैनिटाइज होकर ही बाहर निकलेंगे. इस पूरी प्रक्रिया में महज पांच सेकेंड का समय लगेगा. थानाधिकारी ब्रजभूषण अग्रवाल ने बताया कि तुर्की में एक ऐसा ही व्हीकल सैनेटाइजर तैयार किया गया है. जिसका वीडियो देखने के बाद उन्होंने बगरू पुलिस मित्र टीम से चर्चा की और टीम के लोगों ने महज तीन दिन में इसे तैयार कर दिया.
कैसे करेगा काम...