जयपुर.देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर बाल दिवस (Childrens Day) पर राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) में बच्चों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस सत्र में छोटे बच्चे विधायकों की तरह सरकार के मंत्रियों से सवाल पूछेंगे. सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) भी शामिल होंगे.
Rajasthan Vidhansabha: बाल दिवस पर विशेष सत्र, बच्चे पूछेंगे मंत्रियों से सवाल - Om Birla
बाल दिवस (Childrens Day) पर राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) में विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा. इसमें बच्चे मंत्रियों से विधायकों की तरह सवाल पूछेंगे.
Rajasthan Vidhansabha
दरअसल, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (Commonwealth Parliamentary Association) और राजस्थान विधानसभा के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले बच्चों के विशेष सत्र को लेकर विधानसभा में तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस विशेष सत्र में देश के 15 राज्यों के करीब 200 बच्चों का चयन किया गया है, जो मंत्रियों से सवाल पूछ सकेंगे. बता दें कि राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) के इतिहास में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया जा रहा है.