राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

13 सितंबर 2008: सीरियल ब्लास्ट से जब दहल उठा था दिल्लीवासियों का दिल

13 सितंबर 2008 की वो शाम देश की राजधानी दिल्ली धमाकों से गूंज उठी थी. अलग-अलग इलाकों में चीख-पुकारें मच गईं थी. जानिए उस बम ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी.

delhi serial bomb blast, राजस्थान न्यूज
सीरियल ब्लास्ट से दहल उठी थी दिल्ली

By

Published : Sep 13, 2020, 8:03 AM IST

नई दिल्ली/ जयपुर. राजधानी के चार व्यस्ततम इलाकों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट को आज 12 साल बीत चुके हैं. करीब एक दशक बाद जब इस धमाके का जिक्र होता है लोग सिहर उठते हैं. इस धमाके की वजह से अपनों को खोने वाले परिवारों को दर्द छलक उठता है.

सीरियल ब्लास्ट से दहल उठी थी दिल्ली

दिल्ली के चार जगहों पर हुए थे धमाके

दरअसल, 13 सितंबर 2008 की शाम दिल्ली के चार अलग-अलग जगहों पर बम धमाके हुए थे. जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हुई जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. पहला धमाका गफ्फार मार्केट में हुआ. जिसमें करीब 20 लोग घायल हुए. दूसरा धमाका तुरंत बाद कनॉट प्लेस के पास हुआ. वहीं तीसरा और चौथा धमाका ग्रेटर कैलाश 1 के एम ब्लॉक मार्केट के पास हुआ.

31 मिनट में हुए चार सीरियल ब्लास्ट

13 सितंबर की शाम 6 बजकर 7 मिनट से 6 बजकर 38 मिनट तक का वक्त दिल दहला देने वाला था. 6 बजकर 7 मिनट पर पहला धमाका गफ्फार मार्केट में हुआ, उसके तुरंत बाद दूसरा धमाका कनॉट प्लेस के पास और फिर 6.37 और 6.38 में तीसरा और चौथा धमाका ग्रेटर कैलाश 1 के एम ब्लॉक मार्केट में हुआ.

यह भी पढ़ें.जयपुरः श्राद्ध पक्ष में भी दोगुनी दरों पर बिकी आवासन मंडल की संपत्तियां, एक पखवाड़े में 30 करोड़ राजस्व किया अर्जित

इंडियन मुजाहिद्दीन ने भेजी थी ई-मेल

बताया जाता है कि इस धमाके को लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन की ओर से बड़े टीवी चैनल्स को ई-मेल भी भेजी थी. जिसमें कहा गया था कि अगर रोक सको तो धमाका रोक लो. हालांकि, राहत की बात ये थी कि इंडिया गेट के पास लगे बम को डिफ्यूज कर दिया गया था. कुल 4 बम डिफ्यूज किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details