राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब इलेक्ट्रिक लाइन पर होगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन - jaipur latest news

जयपुर रेलवे की ओर से यात्रियों को खुशखबरी दी गई है. जिसमें दिल्ली-अहमदाबाद और जम्मूतवी-अजमेर स्पेशल रेल सेवाओं को इलेक्ट्रिक ट्रैक पर संचालित करने की अनुमति दी गई है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
स्पेशल रेल सेवाएं अब होगी इलेक्ट्रिक रेल सेवाओं के रूप में संचालित

By

Published : Jan 2, 2021, 5:38 PM IST

जयपुर. प्रदेश मेंरेलवे ने नए साल पर यात्रियों को खुशखबरी दी है. रेलवे ने दिल्ली-अहमदाबाद और जम्मूतवी- अजमेर स्पेशल रेल सेवाओं को इलेक्ट्रिक ट्रैक पर संचालन करने की अनुमति दी है. 3 जनवरी से इन रेल सेवाओं का इलेक्ट्रिक ट्रैक पर संचालन किया जाएगा. रेलवे की ओर से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली-अहमदाबाद-नई दिल्ली का नई दिल्ली से अजमेर के मध्य और जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल रेल सेवा का दिल्ली से अजमेर के मध्य इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जाएगा.

स्पेशल रेल सेवाएं अब होगी इलेक्ट्रिक रेल सेवाओं के रूप में संचालित

करीब डेढ़ महीने बाद सीआरएस निरीक्षण होने पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की अनुमति मिली है. इसके अलावा जयपुर स्टेशन से प्रयागराज के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित हो रही है. इसके बाद अब दिल्ली से जयपुर और अजमेर तक राजधानी और पूजा एक्सप्रेस दौड़ती हुई नजर आएंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेट शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर विद्युतीकरण का कार्य काफी द्रुत गति से चल रहा है.

साथ ही कई रेल खंडों पर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से विद्युतीकरण के कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली से अजमेर तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा हुआ है. जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में 2 रेलगाड़ियां विद्युतीकरण ट्रेक से चलाई जा रही थी, अब दो और रेलगाड़ियां विद्युतीकरण ट्रेक से चलाने की अनुमति मिली है.

पढ़ें:उदयपुर: वन कर्मियों पर हमले के मामले में डंपर चालक और दो लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

साथ ही अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस और जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेनों को इलेक्ट्रिक ट्रेक से संचालित किया जाएगा. इन रेलगाड़ियों का संचालन दिल्ली से अजमेर के मध्य किया जाएगा. वहीं, दिल्ली- अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस की भी ट्रैक से संचालन करने की अनुमति मिल गई है. इलेक्ट्रिक ट्रेक से रेलगाड़ियों के संचालन होने से काफी फायदे हैं जिसमें ये ट्रेने पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी होता है.

इलेक्ट्रिक ट्रैक पर संचालित स्पेशल रेल सेवाएं..

गाडी संख्या 02958 नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी स्पेशल रेल सेवा नई दिल्ली से 3 जनवरी से अजमेर तक इलेक्ट्रिक रेल सेवा के रूप में संचालन की जाएगी. वहीं, गाडी संख्या 02957 अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल का अजमेर से 5 जनवरी से नई दिल्ली तक इलेक्ट्रिक रेल सेवा के रूप में संचालन किया जाएगा. इसके अलावा गाडी संख्या 02958 नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी स्पेशल रेल सेवा नई दिल्ली से 19.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.05 बजे जयपुर आगमन और 00.10 बजे प्रस्थान कर 9.30 पर अहमदाबाद पहुंचेगी.

साथ ही गाडी संख्या 02957 अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल अहमदाबाद से 17.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 3 बजे जयपुर आगमन और 3.5 बजे प्रस्थान कर 7.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा गाडी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल रेल सेवा का 3 जनवरी से दिल्ली और अजमेर के मध्य इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जाएगा.

महिलाओं के सशक्तिकरण पर प्रधान कार्यालय में सेमीनार

रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार रेलवे में कार्यरत महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की अपर महाप्रबंधक अरूणा सिंह की पहल पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में महिला सशक्तिकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में मुख्यालय में कार्यरत 100 से अधिक महिला कर्मचारियों ने भाग लिया. संगोष्ठी में सीए अमित विजय की ओर से आयकर से संबंधित विषय पर प्रस्तुतिकरण देकर आयकर संबंधी समस्याओं पर जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें:राजस्थान के कई शहरों के तापमान में बढ़ोतरी, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

इसके अलावा कार्यस्थल पर दिन-प्रतिदिन के कार्यकलापों पर भी चर्चा की गई और उनके उचित समाधान के लिए जानकारी साझा की गई. अपर महा प्रबंधक अरूणा सिंह ने महिला सशक्तिकरण की संगोष्ठी का आयोजन नियमित तौर पर हर माह करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अरोमा सिंह, वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी (यातायात) भावना शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक (स्वास्थ्य) डाॅ. लक्ष्मी मीना समेत विभिन्न महिला रेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details