राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस और अजमेर-जयपुर स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन - जयपुर रेल न्यूज

रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस दो जोड़ी किराया स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.

Jaipur Rail News, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 16, 2019, 11:58 PM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस दो जोड़ी किराया स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.

यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09063 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल रेल सेवा 17 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से 13:05 बजे रवाना होकर 18 नवंबर को 6:40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09064 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 18 नवंबर को भगत की कोठी से 10:15 बजे रवाना होकर 19 नवंबर को 5:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09065 बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 20 नवंबर को बांद्रा टर्मिनल से 11:45 बजे रवाना होकर 21 नवंबर को 5:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09066 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 21 नवंबर को भगत की कोठी से 10:15 बजे रवाना होकर 22 नवंबर को 4:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

रेलवे प्रशासन की ओर से मांगलियावास दौराई स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस वजह से यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 54805 /54806 के स्थान पर गाड़ी संख्या 09640/ 09640 अजमेर-जयपुर-अजमेर सवारी गाड़ी के रूप में संचालित किया जा रहा है.

पढ़ें-जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए सस्ता और चांदी 200 रुपए महंगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09640 अजमेर जयपुर स्पेशल रेल सेवा 30 नवंबर तक अजमेर से 18:15 बजे रवाना होकर 22:50 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09640 जयपुर अजमेर स्पेशल रेल सेवा 30 नवंबर तक जयपुर से 5:35 बजे रवाना होकर 9:20 बजे अजमेर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 7 द्वितीय कुर्सीयान और 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details