जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस दो जोड़ी किराया स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09063 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल रेल सेवा 17 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से 13:05 बजे रवाना होकर 18 नवंबर को 6:40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09064 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 18 नवंबर को भगत की कोठी से 10:15 बजे रवाना होकर 19 नवंबर को 5:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09065 बांद्रा टर्मिनल-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 20 नवंबर को बांद्रा टर्मिनल से 11:45 बजे रवाना होकर 21 नवंबर को 5:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09066 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 21 नवंबर को भगत की कोठी से 10:15 बजे रवाना होकर 22 नवंबर को 4:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.