राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special Mercy Exam: 8 साल में भी Engineering पूरी नहीं करने वाले विद्यार्थियों को RTU ने दिया एक और मौका, मांगे आवेदन

कई वर्षों में भी अपनी डिग्री को पूरा नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों के लिए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) एक और अवसर लेकर आया है. विश्वविद्यालय की ओर से विशेष मर्सी परीक्षा (Special Mercy Exam) आयोजित की जा रही है. जानिए इस परीक्षा में कौन-कौन विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं.

Rajasthan Technical University, Special Mercy Exam
Rajasthan Technical University

By

Published : Nov 26, 2021, 1:26 PM IST

कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) में हजारों की संख्या में ऐसे छात्र हैं, जो 8 साल में भी अपनी डिग्रियों को पूरा नहीं कर पाए हैं. इनमें इंजीनियरिंग से लेकर एमबीए, होटल मैनेजमेंट, एमसीए, एमटेक, एमआर्क व बीबीए वाले स्टूडेंट्स हैं. इन्हें अपनी डिग्री पूरा करने के लिए दोगुना समय मिलता है, लेकिन इसके बाद भी ये कुछ परीक्षाओं को पास नहीं कर पा रहे हैं और इनकी डिग्री पूरी नहीं हो पा रही है.

पढ़ें- JEE ADVANCE Exam : सिलेबस में हुआ बदलाव, 2023 से होगा लागू...

ऐसे विद्यार्थियों को राहत देने के लिए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) ने एक और कदम उठाया है. जिसके तहत स्पेशल मर्सी परीक्षा (Special Mercy Exam) विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए फॉर्म सोमवार 29 दिसंबर से लिए जाएंगे, जो 13 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे. हालांकि, इसमें बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech), लैटरल एंट्री इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम (LEEP), बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट (B. Arch), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (Bhmct), बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bba), मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Mca), मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Mba), मास्टर्स इन टेक्नोलॉजी (M. Tech) व मास्टर्स इन आर्किटेक्चर (M. Arch) के स्टूडेंट्स शामिल होंगे.

पढ़ें :कोटा : जेईई मेंस और एडवांस 2022 की पात्रता शर्तें और पैटर्न घोषित नहीं होने से असमंजस में स्टूडेंट

दोबारा परीक्षा के आयोजन का कारण

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) के चीफ एग्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर धीरेंद्र माथुर ने बताया कि यूनिवर्सिटी की बोम से स्वीकृति लेकर उन्होंने वर्ष 2019-20 में मर्सी परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा 2020 मार्च में कोविड-19 के नहीं हो पाई थी, जिसको फरवरी 2021 में पूरा करवाया गया था. इसका रिजल्ट जारी हुआ और इसके बाद कुछ बच्चों ने रीइवेलुएशन (Re-evaluation) के लिए भी फॉर्म भरा था, जिसका परिणाम अब आ गया है. ऐसे में बचे हुए बच्चे थे, जिनके लिए बोम से स्वीकृति लेकर विशेष मर्सी परीक्षा आयोजित करवाया जा रहा है.

पढ़ें-JoSSA काउंसलिंग 2021: एनआईटी-प्लस सिस्टम की आवंटित सीटों पर प्रवेश के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्शंस जारी, फिजिकल रिपोर्टिंग से पहले करनी होगी ऑनलाइन एडमिशन रिपोर्टिंग

फरवरी की मर्सी परीक्षा में 40 फीसदी हुए थे फेल

आरटीयू की डेटा के अनुसार फरवरी में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में करीब 10,000 से ज्यादा विद्यार्थी बैठे थे. जिनमें से 6000 पास हो गए. इसके बाद 1000 विद्यार्थी रीइवेलुएशन (Re-evaluation) में पास हो गए. ऐसे में 3000 बच्चे बचे हुए हैं. साथ ही जो कोविड-19 की वजह से फरवरी में जो बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचे या फिर जिन्हें इस मर्सी परीक्षा की जानकारी ही नहीं थी, उन विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. साथ ही जो बच्चे पिछली मर्सी में पास नहीं हो पाए थे, वह भी इसमें शामिल होंगे.

पढ़ें :JEE ADVANCE 2021: ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टुडेंट्स को सर्टिफिकेट तैयार करने के निर्देश

पढ़ें :JEE ADVANCE RESULT ANALYSIS: छात्राओं की ना के बराबर उपस्थिति, चयन भी महज 18 प्रतिशत, कटऑफ भी घटाई

मर्सी परीक्षा में प्रमोट होंगे या एग्जाम देंगे इस पर संशय

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) में फाइनल सेमेस्टर के अलावा सभी विद्यार्थियों को इस साल प्रमोट किया गया है. ऐसे में हो सकता है कि मर्सी परीक्षा में भी केवल फाइनल इयर में आई बैक का ही परीक्षा करवाया जाए. अन्य सभी विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए क्योंकि यह परीक्षा वर्ष 2020-21 की होगी. हालांकि इस संबंध में अभी राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने कोई खुलासा नहीं किया है.

इन कोर्स में इन वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की होगी मर्सी परीक्षा

कोर्स साल
B.Tech 2006 से 2011
Leep 2007 से 2012
B.Arch 2006 से 2009
Bhmct 2006 से 2011
Bba 2013
Mca 2006 से 2013
Mba 2006 से 2015
M. Tech 2006 से 2015
M. Arch 2006 से 2015

ABOUT THE AUTHOR

...view details