जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक (Special meeting of Senate in RU) बुधवार को कुलपति प्रो. राजीव जैन की अध्यक्षता में हुई. इस विशेष बैठक में 1 अगस्त 2020 से 31 अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में पास हुए विद्यार्थियों को उपाधियों का अनुग्रह (ग्रेस) पारित किया गया.
कुल 1 लाख 53 हजार 62 विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित किया गया. शिक्षा संकाय के 02 और कला संकाय के 1 सहित कुल 3 विद्यार्थियों की डी.लिट्, 9 संकयों के 472 विद्यार्थियों की पीएचडी और 1 लाख 52 हजार 587 विभिन्न परीक्षाओं से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की उपाधियों का अनुग्रह पारित किया गया. इन विद्यार्थियों को 8 जनवरी 2022 को होने वाले दीक्षांत समारोह (RU Convocation on 8 January) में उपाधियां प्रदान की जाएगी.