राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में आंधी और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी - ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

राजस्थान में आंधी और ओलावृष्टि से कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए सरकार ने विशेष गिरदावरी कराने का फैसला लिया है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए हैं. रविवार को आंधी से जैसलमेर, फतेहगढ़ इलाके में जीरा, ईसबगोल और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ था.

girdawari in rajasthan,  damage crop
राजस्थान में आंधी और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी

By

Published : Mar 23, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:17 PM IST

जयपुर.राजस्थान के कई जिलों में आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए सरकार ने विशेष गिरदावरी कराने का फैसला लिया है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आज इसको लेकर ट्वीट किया और विशेष गिरदावरी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान का आकलन करवाएगी और उन्हें जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी. दरअसल रविवार को आंधी से जैसलमेर फतेहगढ़ इलाके में जीरा, ईसबगोल और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ था.

पढ़ें:जयपुर पुलिस के इस कदम से मोबाइल चुराने और उसका इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं

फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे सरकार प्रभावित किसानों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचा सके. प्रदेश में तेज आंधी और ओलावृष्टि ने एक बार फिर से किसानों के लिए मुसीबत खड़ी की है. अचानक आए इस प्राकृतिक कहर से कई जिलों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. जिसमें किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

इससे पहले सोमवार को भी कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जैसलमेर में आंधी से फसलों को हुए नुकसान के बारे में रिपोर्ट मांगी थी. फसलों को हुए नुकसान के लिए कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि टीमों को तुरंत सर्वे करवाने के निर्देश दिए थे. ताकि बीमित किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके. कृषि विभाग की ओर से फसल खराबी की सूचना बीमा कंपनी और कृषि विभाग कार्यालय में देने के लिए भी कृषि विभाग ने किसानों से जागरूक रहकर सहयोग देने की बात कही है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details