जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्व विभाग की ओर से फसल खराबे पर विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में गत दिनों हुई ओलावृष्टि, शीतलहर और पाला पड़ने से कई इलाकों के किसानों को नुकसान की खबरें आई थीं, अब प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी.
प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में कई स्थानों पर 2 से 4 जनवरी तक ओलावृष्टि, शीतलहर एवं पाला पड़ने से जिन-जिन जिलों में फसल को नुकसान हुआ है, उनकी प्रारंभिक सूचना प्राप्त की गई है. 2 जनवरी और 3 जनवरी को कोटा, अलवर एवं बूंदी जिले में फसल खराबे की सूचना मिली. वहीं 4 जनवरी को बूंदी और नागौर जिले में फसल खराबे की सूचना प्राप्त हुई है. जिला कोटा की तहसील पीपलदा के 2 गांव, रामगंज मंडी के 4 गांव, नागौर जिले की तहसील रियांबड़ी के 17 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक खराबे की सूचना प्राप्त हुई है. इसके अलावा अन्य जिलों से प्रारंभिक सूचना अनुसार फसल खराबा नहीं हुआ है.