राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फसल खराबे की होगी विशेष गिरदावरी...ओलावृष्टि, शीतलहर और पाला प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को मिलेगा मुआवजा - Hail crop compensation compensation girdawari

राज्य में कई स्थानों पर 2 से 4 जनवरी तक ओलावृष्टि, शीतलहर एवं पाला पड़ने से जिन-जिन जिलों में फसल को नुकसान हुआ है, उनकी प्रारंभिक सूचना प्राप्त की गई है. राजस्व विभाग की ओर से संबंधित जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी कराने के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया जा रहा है.

प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार फसल खराबा,  मुख्यमंत्री किसान फसल खराबा स्कीम,  Chief Minister farmer crop coverage scheme,  Chief government secretary Anand Kumar crop, Hail crop compensation compensation girdawari
फसल खराबा : करवाई जाएगी विशेष गिरदावरी

By

Published : Jan 8, 2021, 10:35 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्व विभाग की ओर से फसल खराबे पर विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में गत दिनों हुई ओलावृष्टि, शीतलहर और पाला पड़ने से कई इलाकों के किसानों को नुकसान की खबरें आई थीं, अब प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी.

प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में कई स्थानों पर 2 से 4 जनवरी तक ओलावृष्टि, शीतलहर एवं पाला पड़ने से जिन-जिन जिलों में फसल को नुकसान हुआ है, उनकी प्रारंभिक सूचना प्राप्त की गई है. 2 जनवरी और 3 जनवरी को कोटा, अलवर एवं बूंदी जिले में फसल खराबे की सूचना मिली. वहीं 4 जनवरी को बूंदी और नागौर जिले में फसल खराबे की सूचना प्राप्त हुई है. जिला कोटा की तहसील पीपलदा के 2 गांव, रामगंज मंडी के 4 गांव, नागौर जिले की तहसील रियांबड़ी के 17 गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक खराबे की सूचना प्राप्त हुई है. इसके अलावा अन्य जिलों से प्रारंभिक सूचना अनुसार फसल खराबा नहीं हुआ है.

पढ़ें -फसल खराबे की मुआवजे की मांग को लेकर इटावा में भाजपा का प्रदर्शन

कलेक्टरों को दिए हैं निर्देश

राजस्व विभाग द्वारा संबंधित जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी कराने के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया जा रहा है. विशेष गिरदावरी में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा होने पर प्रभावित किसानों को शीघ्र कृषि आदान अनुदान वितरण किया जाएगा. वहीं, साथ ही राज्य में आगामी कुछ दिन मौसम खराब रहने के चलते किसानों को हिदायत दी गई है कि वे अपनी फसलों को ओला वृष्टि, शीत लहर और पाले से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details