जयपुर. नंदलाल के आगमन की खुशी में शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर परिसर में नंद गांव सा माहौल है. पूरे मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाके को पताका और बांदरवाल से सजाया गया है. वहीं शहर के मुख्य रास्तों में भी पताकाएं और बधाई के बैनर लगाए गए हैं.
मंदिर परिसर के अंदर पुष्प वाटिका सजाई गई. इस दौरान मंदिर परिसर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी मंदिर परिसर में हुई साज-सज्जा ने आकर्षित किया. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां की सजावट की सराहना तो की ही, साथ ही घर जाकर अपने मंदिर और लड्डू गोपाल का भी विशेष श्रृंगार करने की बात कही. इस दौरान मंदिर में पहुंचे महिलाओं में भी जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. शहरवासियों ने जन्माष्टमी पर उपवास भी रखा.