राजस्थान

rajasthan

जयपुरः नंदलाल के आगमन पर नंद-गांव सा सजा गोविंद देव जी मंदिर

By

Published : Aug 24, 2019, 5:49 PM IST

जयपुर शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर विशेष साज-सज्जा की गई. यहां आकर्षक रोशनी के साथ सुबह और दोपहर में नजर आने वाली पताका और बांदरवाल ने शहर वासियों को खासा आकर्षित किया और यहां मंदिर को पुष्प वाटिका के रूप में सजाया गया है.

जयपुर न्यूज, कृष्ण जन्माष्टमी, Jaipur News, Krishna Janmashtami

जयपुर. नंदलाल के आगमन की खुशी में शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर परिसर में नंद गांव सा माहौल है. पूरे मंदिर परिसर सहित आसपास के इलाके को पताका और बांदरवाल से सजाया गया है. वहीं शहर के मुख्य रास्तों में भी पताकाएं और बधाई के बैनर लगाए गए हैं.

गोविंद देव जी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर विशेष साज-सज्जा

मंदिर परिसर के अंदर पुष्प वाटिका सजाई गई. इस दौरान मंदिर परिसर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी मंदिर परिसर में हुई साज-सज्जा ने आकर्षित किया. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां की सजावट की सराहना तो की ही, साथ ही घर जाकर अपने मंदिर और लड्डू गोपाल का भी विशेष श्रृंगार करने की बात कही. इस दौरान मंदिर में पहुंचे महिलाओं में भी जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. शहरवासियों ने जन्माष्टमी पर उपवास भी रखा.

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी के अवसर श्रीनाथजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

वहीं गोविंद देव जी मंदिर में रात को 11 बजे होने वाली मंगला आरती के बाद ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक कर, उन्हें पीतांबर वस्त्र धारण कराए जाएंगे. यहां 425 लीटर दूध, 365 किलो दही, 11 किलो घी, 65 किलो बुरे से अभिषेक किया जाएगा. जिसके बाद शहरवासी सागार के साथ अपना उपवास भी खोलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details