राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्तों को सुनाई सजा - pocso act

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों पर सुनवाई करते हुए दो अभियुक्तों को सजा सुनाई है. एक अभियुक्त को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है तो एक दूसरे मामले में कोर्ट ने अभियुक्त को 20 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने दोनों अभियुक्तों पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है.

rajasthan news,  Special court of pocso,  Life imprisonment , Special court of pocso cases , pocso act,  Accused of rape sentenced
पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में अभियुक्तों को सुनाई सजा

By

Published : Jul 28, 2020, 8:01 PM IST

जयपुर.पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों पर सुनवाई करते हुए दो अभियुक्तों को सजा सुनाई है. एक अभियुक्त को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है तो एक दूसरे मामले में कोर्ट ने अभियुक्त को 20 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने दोनों अभियुक्तों पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया है.

पढ़ें:चूरूः सुजानगढ़ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने बताया कि अभियुक्त विराट नगर थाना इलाके से 27 सितंबर 2017 को नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर ले गया था. करीब 15 दिन बाद पुलिस ने अभियुक्त को विश्वकर्मा थाना इलाके से गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद किया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. वहीं दूसरे मामले में अभियुक्त ने पीड़िता को दोस्ती का झांसा देकर साल 2019 में कई बार दुष्कर्म किया.

पीड़िता के गर्भवती होने पर अभियुक्त ने उसे छोड़ दिया. इस पर घर जाने के लिए पीड़िता रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां उसने रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details