जयपुर. एनआईए की ओर से बुधवार को उदयपुर हत्याकांड के छठे आरोपी वसीम अली को एनआईए मामलों की विशेष अदालत में पेश किया गया. एनआईए मामलों की कोर्ट का चार्ज (NIA Investigation in Udaipur Murder) देख रही सीबीआई मामलों की विशेष कोर्ट- 1 के पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सीबीआई मामलों की कोर्ट-2 ने मामले की सुनवाई की.
एनआईए ने कोर्ट में कहा कि वसीम अली की रेडीमेड गारमेंट की दुकान मृतक कन्हैयालाल की दुकान के सामने थी. उसने कन्हैयालाल की हत्या के दौरान गौस मोहम्मद का सहयोग किया है. वह वारदात के दौरान रेकी करने व आपराधिक षड्यंत्र में शामिल रहा है. उससे मामले में पूछताछ करनी है, इसलिए उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा जाए. वहीं, एनआईए की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि सुरक्षा कारणों से आरोपी वसीम अली को बापर्दा रखने और हथकड़ी लगाने की अनुमति दी जाए. इस पर अदालत ने एनआईए की दोनों प्रार्थनाओं को स्वीकार करते हुए आरोपी को 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर (Kanhaiya Lal Murder Case Accused Wasim Ali) एनआईए को सौंप दिया है.