राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवती से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा - राजस्थान दुष्कर्म केस

2016 के दुष्कर्म केस पर जयपुर की विशेष अदालत ने मंगलवाार को बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपी को दस साल की सजा सुनाई है.

जयपुर दुष्कर्म केस

By

Published : Aug 20, 2019, 11:23 PM IST

जयपुर. शहर की महिला उत्पीड़न एवं दहेज प्रकरण मामलों की विशेष अदालत क्रम-1 ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया. अदालत ने शादी का झांसा देकर दो साल तक युवती से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त दिलीप सिंह केस पर बड़ा फैसला लिया है. अदालत ने दुष्कर्म करने वाले दिलीप सिंह को दस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि पीड़िता ने वर्ष 2016 में मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि नवंबर 2014 को अभियुक्त ने अपने आप को तलाकशुदा बताते हुए पीड़िता से नजदीकियां बनाईं और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए.

पढे़ं.हाईकोर्ट बार चुनाव पर रोक, नोटिस जारी कर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

दोनों के बीच झगड़ा होने के कारण वह मुहाना मंडी में किराए पर फ्लैट लेकर रहने लगी. यहां अभियुक्त दिलीप सिंह ने आकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. रिपोर्ट में कहा गया कि अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर दो साल में कई बार पीड़िता के साथ संबंध बनाए आखिर में पीड़िता को सच्चाई पता चलने पर उसने थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details