जयपुर. ईडी मामलों की विशेष अदालत ने बीस करोड़ रुपए से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इंडियन नर्सिंग काउंसिल के पूर्व सदस्य महेश शर्मा और उसके परिवार के अन्य लोगों सहित कुल 9 आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लिया है. इसके साथ ही अदालत ने ईडी की गिरफ्त से दूर 7 आरोपियों मीना देवी, अंकित, राधेश्याम, सुमेर शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, किशनलाल और लालचंद मोरानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.
मामले के अनुसार एक नर्सिंग संस्था का नाम इंडियन नर्सिंग काउंसिल की वेबसाइट पर जोड़ने के नाम पर महेश शर्मा को 29 जून 2013 को 5 लाख रुपए के साथ ट्रैप किया गया था. जांच में पता चला कि उसके पास आय से अधिक करोड़ों रुपए की संपत्ति है. इस पर एसीबी ने 21 अगस्त 2017 को आय से अधिक संपत्ति को लेकर अलग से मामला दर्ज किया.