राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SOG का भय दिखाकर कुर्सी बचाने में लगे हैं गहलोत : राठौड़ - rajasthan news

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीट कांग्रेस नेताओं के घरों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. जिसको लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत की. देखिए...

rajasthan news, जयपुर न्यूज
राजेन्द्र राठौड़ से ईटीवी की खास बातचीत

By

Published : Jul 13, 2020, 2:35 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है. इस बीच कांग्रेस नेताओं के घर पड़े इनकम टैक्स के छापे ने इस सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है. राजेन्द्र राठौड़ सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस नेताओं के घर और होटलों पर पड़े छापों में भाजपा का कोई रोल नहीं होने की बात कहते हैं. वहीं, प्रदेश में पायलट के समर्थन से भाजपा की सरकार बनने पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा से जुड़े सवाल पर भी निर्णय आलाकमान पर छोड़ते हैं.

राजेन्द्र राठौड़ से ईटीवी की खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अभी फिलहाल हम पूरे सियासी रंगमंच पर वाच कर रहे हैं. जहां तक सचिन पायलट का भाजपा में आने का सवाल है तो यह निर्णय संगठन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी करेंगे. राठौड़ ने कहा कि जहां फूट होती है वहां विधायकों को एकत्रित करना पड़ता है, लेकिन बीजेपी को अभी विधायक दल की बैठक बुलाने की कोई जरूरत नहीं है. इसके साथ ही राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री को यह भी बता देना चाहिए कि मौजूदा परिदृश्य में उनके 3 दर्जन से अधिक विधायक कहां गायब है.

CM के सवाल पर कही ये बात...

जब पूछा गया कि यदि सचिन पायलट के समर्थन से भाजपा प्रदेश में सरकार बनाती है तो अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. जिस पर राठौड़ ने कहा कि यह अभी कपोल कल्पित बात हुई, क्योंकि कौन बीजेपी में आ रहा है कौन नहीं यह भी तय नहीं हुआ. यदि सरकार बनती भी है तो जो निर्देश पार्टी आलाकमान की ओर से मिलेगा हम उसकी पालना करेंगे.

निर्दलीयों से संपर्क में रहना कोई गुनाह नहीं...

राठौड़ से निर्दलीय विधायकों से संपर्क में रहने से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई गुनाह नहीं है, क्योंकि निर्दलीय किसी पार्टी के नहीं होते, कोई भी उनसे संपर्क में रह सकता है. राठौड़ ने कहा कि भाजपा में कई नेता है जिनसे कुछ निर्दलीय विधायक संपर्क में रहते हैं कइयों का आपस में मिलना भी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details