जयपुर.राज्यसभा चुनाव में उठा हॉर्स ट्रेडिंग का जिन्न प्रदेश की सियासत में एक नया भूचाल लेकर आया है. एसओजी ने इस मामले में फोन कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिखी गई वह पटकथा बता रहे हैं, जिसमें वे आलाकमान के सामने खुद को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधक और उपमुख्यमंत्री को खलनायक बताना चाहते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में राठौड़ ने इस मामले में खुलकर अपनी बात रखी.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ से खास बातचीत राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर यह तमाम घटनाक्रम को अंजाम दिया जा रहा है. आखिर किस आधार पर मुकदमा दर्ज किया है और किस आधार पर टेलीफोन टेप किया जा रहा है, यह कुछ नहीं कह सकते. लेकिन हमें अंदेशा है और पुख्ता यकीन भी है कि सरकार के इशारे पर बीजेपी के तमाम विधायक और प्रतिनिधियों के फोन टेप कराने का कृत्य भी सरकार कर रही है.
राजनीतिक चर्चाओं को मुकदमा का आधार बनाकर भय का वातावरण पैदा कर रही सरकार-
प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ ने यह भी कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस और सरकार दो टुकड़ों में बटी हुई साफ तौर पर नजर आती है. ये जन चर्चा का विषय भी है, क्योंकि जिस तरह हर 7 दिन में कांग्रेस नेताओं के बयान आते हैं, उसके बाद प्रदेश का हर व्यक्ति सरकार गिरने और टूटने की चर्चा करता है. लेकिन इसको फोन टेप कर मुकदमे का आधार बना लिया जाए ये समझ के परे है.
राठौड़ ने कहा इस प्रकार की जन चर्चा करके कोई गुनाह नहीं करता और ना ही सरकार इस तरह की राजनीतिक चर्चाओं पर बंदिश लगा सकती है. लेकिन बिना आधार के गिरफ्तारी करके जो राजनीतिक भय का वातावरण बनाने का काम सरकार कर रही है, हम उसकी निंदा करते हैं.
अशोक चौहान से भाजपा के संबंधों पर यह बोले राजेंद्र राठौड़-
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जब राठौड़ से पूछा गया एसओजी की गिरफ्त में लिए गए अशोक चौहान को भाजपा का पूर्व पदाधिकारी भी बताया जा रहा है, जो कि बांसवाड़ा से संबंध रखता है. तो राठौड़ ने कहा कि हो सकता है कि वह कोई भाजपा से जुड़ा पदाधिकारी हो या कार्यकर्ता हो. लेकिन यदि कोई भी व्यक्ति अपने दोस्त से राजनीति के बारे में चर्चा करे कि, प्रदेश सरकार दो खेमों में बटी है और सरकार गिर सकती है. तो वह केवल जन चर्चा ही मानी जाएगी, इसका कोई आधार नहीं हो सकता.
हम प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे, सरकार की चाल नहीं होगी कामयाब- राजेंद्र राठौड़
प्रतिपक्ष के उपनेता ने यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में प्रतिपक्ष अपनी मजबूत स्थिति के साथ ही सरकार की नाकामियों को जनता के बीच गिनाने का काम करती रहेगी. इस प्रकार के घटनाक्रम से प्रतिपक्ष दबाव में आने वाली नहीं है, क्योंकि ये पूरी पटकथा मुख्यमंत्री जी के द्वारा लिखी गई है. जिसमें वे आलाकमान के सामने यह सिद्ध करना चाहते हैं कि प्रदेश में केवल उनके कारण से ही सरकार बची हुई है.