जयपुर.साइबर ठग रोज नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने में लगे हुए हैं. पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं. साइबर ठगों की ओर से बिछाए गए जाल में फंसकर, लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवाने में लगे हुए हैं. जब तक लोगों को उनके साथ हुई ठगी का अहसास होता है तब तक साइबर ठग लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन कर लेते हैं और फिर ठगी गई राशि को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर विड्रॉ कर लेते हैं.
अगर बात राजधानी जयपुर की कि जाए तो हर दिन 3 से अधिक लोग साइबर ठगी का शिकार होते हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बीते वर्षों की तुलना में साल 2020 में साइबर ठगी के मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है. साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते हैं. ऐसे कई तरीके हैं, जिसका लालच देकर साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में लेते हैं. इसके बाद लोगों को एक लिंक भेज कर बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है और फिर लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया जाता है.
लालच की प्रवृत्ति के चलते लोग हो रहे ठगी का शिकार
एडिशनल डीसीपी वेस्ट, बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि लालच की प्रवृत्ति के चलते ही लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर ठग लॉटरी निकालने का झांसा देकर या कैशबैक का झांसा देकर लोगों को टेक्स्ट मैसेज और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए लिंक भेज कर ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर ठग काफी शातिर होते हैं, जोकि लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल कर और हड़बड़ी में लिंक भेज कर खाते की जानकारी और ओटीपी की जानकारी मांग कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और कोई भी व्यक्ति खुद को बैंक कर्मचारी, इनकम टैक्स कर्मचारी या किसी अन्य विभाग का कर्मचारी बताकर फोन पर बैंक संबंधी या डेबिट और क्रेडिट कार्ड संबंधित जानकारी मांगे, तो उसे किसी भी तरह की कोई जानकारी और ओटीपी नहीं बताना चाहिए.