जयपुर.प्रदेश में फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को कल फाल्गुन अमावस्या है. हिन्दू धर्म के अनुसार अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है. ऐसे में इस बार विशेष संयोग के साथ पितरों के तर्पण के लिए पवित्र सरोवर में स्नानादि के बाद दान पुण्य करें, इसका भी विशेष महत्व है.
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि, 13 मार्च शनिवार को फाल्गुन माह की अमावस्या यानी देवपितृ अमावस्या का शास्त्र संवत मिल रहा है. इस दिन पितरों के लिए खासतौर जो पितृ आपके पाटे बैठे हुए हैं. उनके लिए गीता में से 14 नंबर और 11 नंबर के अध्याय का पाठ करें और पितरों को सुनाएं.
इससे पितरों की शक्ति, मुक्ति और उनको बल मिलेगा, ताकि आपको उनका शुभ आशीर्वाद मिल सकें. इस दिन तीर्थ स्नान, गलताजी, पुष्कर और गंगा जी में स्नान कर पितरों की स्मृति को हाथ में उठाकर गीता का पाठ जरूर करें.