राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sidhu Moosewala Murder Case: गिरफ्तार शूटर अंकित के खिलाफ राजस्थान में भी हत्या के प्रयास के दो मामले हैं दर्ज

दिल्ली स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में शामिल शूटर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अंकित उन छह शूटरों में से एक है जिसने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थीं. अंकित के खिलाफ राजस्थान में भी हत्या प्रयास के दो मामले दर्ज हैं.

shooter of sidhu moosewala
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

By

Published : Jul 4, 2022, 8:22 PM IST

नई दिल्ली :सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में शामिल एक शूटर सहित दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. यह दोनों ही बदमाश लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के सदस्य हैं. गिरफ्तार किया गया अंकित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में एक शूटर के रूप में शामिल था. वहीं दूसरा आरोपी सचिन भिवानी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के लिए चार शूटरों को लाने वाला शख्स था. इनसे पूछताछ की जा रही है.

विशेष आयुक्त हरगोविंद सिंह धालीवाल के अनुसार पंजाब में हुई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दिल्ली में स्पेशल सेल की टीम लगातार छानबीन कर रही थी. पुलिस ने पूर्व में इस गैंग पर मकोका लगा रखा है और इसके गैंग के एक दर्जन से ज्यादा सदस्यों को मकोका में गिरफ्तार भी किया है. इसे ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेल की टीम छानबीन कर रही थी. बीते दिनों स्पेशल सेल ने हत्याकांड में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें 2 शूटर भी शामिल थे. इस मामले में आगे छानबीन के दौरान स्पेशल सेल की टीम ने कश्मीरी गेट बस अड्डे से एक शूटर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सचिन चौधरी और अंकित के रूप में की गई है.

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अंकित उन छह शूटरों में से एक है जिसने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थी. वहीं दूसरा आरोपी सचिन भिवानी हत्या के लिए 4 शूटरों को एकत्रित करने वाला है. गिरफ्तार अंकित के खिलाफ राजस्थान में भी हत्या प्रयास के दो मामले दर्ज हैं. गंभीर अपराध के मामले में राजस्थान की पुलिस को सचिन भिवानी की तलाश थी. राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पूरे ऑपरेशन को संभालने की जिम्मेदारी सचिन भिवानी के पास थी. वह हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. वहीं अंकित सोनीपत का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें :सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंपा गया

विशेष आयुक्त हरगोविंद धालीवाल के अनुसार आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस, पंजाब पुलिस की तीन वर्दी, दो मोबाइल, एक डोंगल आदि बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी की जानकारी पंजाब पुलिस के साथ सांझा की गई है. पुलिस इनसे गैंग को लेकर पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details