जयपुर.ऑनलाइन इपिक कार्ड डाउनलोड करवाने के लिए प्रदेश में 29 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों आगामी 6 और 7 मार्च को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. यहां उन मतदाताओं के इपिक कार्ड डाउनलोड करवाए जाएंगे, जिनके नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2021 में जोड़े गए हैं और जिनके यूनिक मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि, हालांकि प्रदेश के मतदाताओं ने सर्वाधिक मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर देश भर में पहले पायदान पर जगह बनाई थी. लेकिन अभी यह लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2 लाख 19 हजार 499 मतदाताओं में से 1 लाख 46 हजार 487 मतदाता इपिक कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं. लेकिन विभाग की मंशा है कि पंजीकृत सभी मतदाता अपने कार्ड डाउनलोड कर लें. इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:JP नड्डा ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, साथ मिलकर आगे बढ़ने का किया आह्वान
गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के ऐसे मतदान केंद्र, जिसमें यूनिक मोबाइल नंबर वाले मतदाता पंजीकृत हैं, उन सभी (लगभग 29 हजार) मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से ये शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसका पर्यवेक्षण बीएलओ और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं ने अभी तक ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड नहीं किया है. उन्हें एसएमएस के जरिए संदेश दिया जाएगा. कोई भी मतदाता यदि डाउनलोड नहीं कर सकते, वे शिविर में आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.