जयपुर.प्रदेश की 200 विधानसभाओं में मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए 29 नवम्बर (रविवार) और 6 दिसम्बर (रविवार) को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर लगाएं जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 52,009 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया है.
पढ़ें:लव जिहाद: CM गहलोत के Tweet पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खड़े किए सवाल, कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 जनवरी, 2021 के संदर्भ तिथि के क्रम में संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रकाशन कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भागवार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन आमजन के लिए विभाग की वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in पर कर दिया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में कुल 2,54,68,509 पुरूष मतदाता, 2,34,06,238 महिला मतदाता, इस प्रकार से कुल 4,88,74,747 मतदाता पंजीकृत हैं. प्रारूप मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार 4,88,73,189 (99.97%) ऐसे मतदाता हैं, जिनको मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किए हुए हैं तथा मतदाता सूची में 4,88,53,716 (99.96%) मतदाताओं के फोटो मुद्रित हैं. प्रारूप प्रकाशन के समय राज्य में कुल 36,161 लोकेशन पर कुल 52,009 मतदान केन्द्र स्थापित हैं.
नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप 6, संशोधन के लिए प्रारूप-8 भरें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आयोग की तरफ से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप प्रकाशन की तिथि 20 नवम्बर 2020 से 21 दिसम्बर 2020 के मध्य कोई भी पात्र व्यक्ति जो संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या करेंगे, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाता यदि अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार का संशोधन करवाने चाहते हैं तो प्रारूप-8 में आवेदन कर सकते हैं.
लगाए जाएंगे विशेष शिविर
उन्होंने बताया कि यदि मतदाता सूची की विद्यमान प्रविष्टि के क्रम में किसी प्रकार का आक्षेप हो तो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत मतदाता द्वारा प्रारूप-7 में आक्षेप प्रस्तुत किया जा सकता है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त आवेदन पत्र बीएलओ के पास निशुल्क उपलब्ध हैं और उन्हें विभाग की वेबसाइट/मतदाता सेवा पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
पढ़ें:दूसरे राज्य में प्रैक्टिस कर सकते हैं राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ी, आरसीए कर रहा तैयारी : वैभव गहलोत
सभी आवेदन पत्र बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किए जा सकते हैं अथवा भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (voterportal.eci.gov.in) पर अथवा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत किए जा सकते हैं.
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधन करवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम दिनांक 21 दिसम्बर 2020 है. इस अवधि में आम नागरिकों की सुविधा के लिए 29 नवम्बर 2020 और 06 दिसम्बर 2020 को राज्य के सभी 52,009 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की तरफ से नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता की सहभागिता में विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे.