राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर लगेगा विशेष शिविर - Chance to add name to voter list

जयपुर में पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06 दिसंबर, 2020 को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस दिन बूथ लेवल अधिकारी दिनांक 20 नवंबर, 2020 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के साथ प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक उपस्थित रह कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने/हटवाने/संशोधन कराने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे.

जयपुर में मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर, Special camps at polling stations in Jaipur
मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर होगी आयोजित

By

Published : Dec 5, 2020, 10:09 PM IST

जयपुर. शहर में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 6 दिसबंर को सभी मतदान केंद्रों पर अंतिम विशेष शिविर का आयोजन हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य में 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 52,009 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान - 2021 का आयोजन दिनांक 20 नवंबर से 21 दिसंबर, 2020 तक किया जा रहा है.

इस अभियान के दौरान राज्य के पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने और संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भागवार प्रारूप मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in पर आमजन के लिए उपलब्ध है.

पढ़ें-अनियमितता की शिकायत पर IT विभाग ने 20 ई-मित्र केंद्रों पर की कार्रवाई, 15 दिन तक बंद रखने का निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर दिनांक 29 नवंबर, 2020 (रविवार) को विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में आम नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है. इस शिविर में सम्पूर्ण राज्य से लगभग 2.07 लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 के दौरान अब तक 2.59 लाख आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है. जिनमें से 162536 फार्म-6, 07 फार्म-6A, 54264 फार्म-7, 38097 फार्म-8, 4235 फार्म-8A के है.

गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार से पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06 दिसंबर, 2020 (रविवार) को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस दिन बूथ लेवल अधिकारी दिनांक 20 नवंबर, 2020 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के साथ प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक उपस्थित रह कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने/हटवाने/संशोधन के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष शिविर की तिथि में यदि कोई व्यक्ति अपने समीप के मतदान केन्द्र पर नहीं आ सके, तो वह दिनांक 21 दिसंबर, 2020 तक बीएलओ अथवा निर्वाचन कार्यालयों में अथवा ऑनलाईन आवेदन पत्र भर कर प्रस्तुत कर सकते हैं.

एसएमएस सर्विस के जरिए ढूंढे नाम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में कोई भी पंजीकृत मतदाता अपने नाम से संबंधित प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह उक्त जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी SMS VoterRJ 9680999899 पर एसएमएस भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (voterportal.eci.gov.in) पर भी अपने नाम से अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रम में वोटर हैल्प लाईन मोबाईल एप और टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर प्रविष्टियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार

गुप्ता ने बताया कि इस अभियान की जानकारी राज्य के अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुचाने हेतु प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, टीवी चैनल्स, FM चैनल्स इत्यादि के माध्यम से अभियान का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया है कि दिनांक 06 दिसम्बर, 2020 (रविवार) को आयोजित होने वाले विशेष शिविर के सम्बंध में राज्य के 1.91 करोड़ परिवारों को SMS के माध्यम से निमंत्रण भी भेजा गया है.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, कहा- विकास का एजेंडा अब राजनीति की धुरी बन चुका है

नागरिकों से अपील

प्रवीण गुप्ता ने ऐसे पात्र युवा छात्र-छात्राएं जो 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं का आव्हान किया कि वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु बढ़ चढ़ कर भाग ले. पंजीकरण हेतु बाधारहित ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए. जिससे व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्र अथवा निर्वाचन कार्यालय में नहीं जाना पड़े. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं से आव्हान किया कि वह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों की शुद्धता की जांच करने के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का ही प्रयोग करें. जिससे अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र पर नहीं जाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details