जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में हर परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने 36 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान की मंजूरी दी है.
चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार जानकारी के अभाव में इस योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहे. अभियान का उद्देश्य सभी प्रदेशवासियों को यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज का लाभ (Benefits of Universal Health Coverage) उपलब्ध कराना है. ताकि बीमार होने की स्थिति में उन्हें एम्पैनल्ड सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज मिल सके.
राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले इस विशेष अभियान में चिरंजीवी योजना के लिए सर्वे में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी जैसे फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे कार्मिक रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगों की जानकारी जुटाएंगे. सर्वे (survey for chiranjeevi yojana) के बाद इन परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.