राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Chiranjeevi Yojana Registration Campaign : चिरंजीवी योजना में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान सरकार का का विशेष अभियान - etv bharat Rajasthan news

राजस्थान की चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Scheme of Rajasthan) में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान सरकार विशेष अभियान चला रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए राज्य सरकार चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन अभियान चलाएगी. इसके लिए फील्ड में कार्यरत कार्मिक सर्वे करेंगे.

Chiranjeevi Yojana Registration Campaign
Chiranjeevi Yojana Registration Campaign

By

Published : Dec 10, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 6:16 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में हर परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने 36 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान की मंजूरी दी है.

चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार जानकारी के अभाव में इस योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहे. अभियान का उद्देश्य सभी प्रदेशवासियों को यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज का लाभ (Benefits of Universal Health Coverage) उपलब्ध कराना है. ताकि बीमार होने की स्थिति में उन्हें एम्पैनल्ड सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज मिल सके.

राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले इस विशेष अभियान में चिरंजीवी योजना के लिए सर्वे में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी जैसे फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे कार्मिक रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगों की जानकारी जुटाएंगे. सर्वे (survey for chiranjeevi yojana) के बाद इन परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

पढ़ें- Big Relief: कर्मचारी और पेंशनरों को राहत, गैर अनुमोदित चिकित्सालयों में कोविड का इलाज कराने पर मिलेगा चिकित्सा खर्च का पुनर्भरण

योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने पर संबंधित कार्मिक को प्रति पांच परिवार 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित कार्मिक को कम से कम पांच परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन पर 100 रूपए प्रति परिवार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा. प्रत्येक जिले में शत-प्रतिशत परिवारों के रजिस्ट्रेशन के लिए जिला कलक्टर अपने जिलों में कार्यरत रजिस्टर्ड गैर सरकारी संस्थाओं को भी इस कार्य के लिए अधिकृत कर सकेंगे.

इन संस्थाओं को भी प्रति पांच परिवार रजिस्ट्रेशन पर 500 रूपए एवं पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन पर 100 रूपए प्रति परिवार प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि वर्तमान में राज्य के 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा परिवार योजना में पंजीकृत हो चुके हैं और 5 लाख 70 हजार से अधिक लोग निशुल्क उपचार प्राप्त कर चुके हैं. योजना में 788 सरकारी तथा 590 निजी अस्पताल एम्पैनल्ड हैं.

Last Updated : Dec 10, 2021, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details