राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध हथियारों और बदमाशों के खिलाफ प्रदेशभर में 1 अप्रेल से चलेगा विशेष अभियान, पुलिस मुख्यालय ने कसी कमर - District special teams to initiate special campaign

प्रदेश में 1 अप्रेल से अवैध हथियारों और शातिर बदमाशों के खिलाफ राजस्थान पुलिस विशेष अभियान (Special campaign against illegal weapons and criminals from April 1st) चलाएगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और तमाम रेंज आईजी व जिला एसपी को अभियान से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

Special campaign of Rajasthan Police from 1st April
अवैध हथियारों और बदमाशों के खिलाफ प्रदेशभर में 1 अप्रेल से चलेगा विशेष अभियान

By

Published : Mar 26, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 11:33 PM IST

जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ते अवैध हथियारों के प्रचलन को देखते हुए पुलिस मुख्यालय 1 अप्रेल से बड़े स्तर पर अवैध हथियारों और वांछित बदमाशों को लेकर बड़ा अभियान चलाने जा रहा है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और तमाम रेंज आईजी व जिला एसपी को अभियान से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय से एडीजी क्राइम इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे. ऐसे बदमाश जो काफी लंबे समय से वांटेड चल रहे हैं, जिनमें स्टैंडिंग वारंटी और अन्य बदमाश शामिल है, उनकी धरपकड़ को लेकर सभी जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए (District special teams to initiate special campaign) हैं. एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी जिलों से डाटा मंगवाया गया है और 1 साल से अधिक समय से जो प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनके शीघ्र निस्तारण को लेकर जिला एसपी को निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही तमाम फील्ड एजेंसी को मुकदमों की त्वरित तफ्तीश और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को लेकर निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही इनामी बदमाशों और वारंटी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. अभियान को सफल बनाने के लिए तमाम रेंज आईजी और उनकी स्पेशल टीम को सुपर विजन के लिए कहा गया है.

अवैध हथियारों और बदमाशों के खिलाफ प्रदेशभर में 1 अप्रेल से चलेगा विशेष अभियान

पढ़ें:Dholpur Crime news: बाड़ी पुलिस ने अवैध हथियारों सहित पकड़े दो आरोपी, बैग छोड़कर भागा तीसरा बदमाश

Last Updated : Mar 26, 2022, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details