राजस्थान

rajasthan

भारतीय नागरिकता देने के लिए 8 जिलों में लगेगा विशेष कैंप, 2 से 13 दिसंबर तक कैंप का आयोजन

By

Published : Nov 18, 2019, 8:42 PM IST

राजस्थान के 8 जिलों में रह रहे अफगानिस्तानी, बांग्लादेशी एवं पाकिस्तानी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिकता देने के लिए विशेष कैंप आयोजित होंगे. यह विशेष कैंप 2 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित होंगे.

भारतीय नागरिकता न्यूज, Indian Citizenship News

जयपुर. राजस्थान के 8 जिलों श्रीगंगानगर, जालौर, पाली, बीकानेर, उदयपुर, बाड़मेर, सिरोही और कोटा में स्थाई तरीके से रह रहे अफगानिस्तानी, बांग्लादेशी एवं पाकिस्तानी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिकता देने के लिए विशेष कैंप आयोजित होंगे. यह विशेष कैंप 2 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित होंगे.

भारतीय नागरिकता देने के लिए 8 जिलों में लगेगा विशेष कैंप

दरअसल, राजस्थान के 8 जिलों में पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय जिनमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल हैं, उनके भारतीय नागरिकता के आवेदन पत्रों को संकलित करने एवं उनकी समीक्षा करके विशेष कैंप के जरिए इन लोगों को नागरिकता देने का काम किया जाएगा. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद राजस्थान के गृह विभाग ने जिला कलेक्टर पाली, जालौर, सिरोही, श्रीगंगानगर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर और बाड़मेर को यह निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- जयपुरः भाजपा संगठनात्मक चुनाव में मंडल अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुआ नामांकन

राजस्थान गृह विभाग ने आदेश दिए हैं कि इन तीनों देशों के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से भारतीय नागरिकता के आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किए जाएं और समस्याओं का निस्तारण किया जाए. इसके तहत पाली में 2 दिसंबर को विशेष कैंप लगेगा. वहीं, जालौर में 3 दिसंबर, सिरोही में 4 दिसंबर, श्रीगंगानगर में 5 दिसंबर, बीकानेर में 6 दिसंबर, कोटा में 9 दिसंबर, उदयपुर में 10 दिसंबर और बाड़मेर में 13 दिसंबर को यह कैंप लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details