राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा का सत्र 31 अक्टूबर से...तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार - विधानसभा सत्र की सुरक्षा चाक चौबंद

राजस्थान विधानसभा का सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है. पुलिस की ओर से विधानसभा के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इसमें जयपुर पुलिस के अलावा आरएसी, ईआरटी, क्यूआरटी यूनिट्स के जवान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की पालना के लिए तैनात किए गए है.

Rajasthan Assembly session security, विधानसभा सत्र की सुरक्षा चार चौबंद
विधानसभा सत्र की सुरक्षा चाक चौबंद

By

Published : Oct 30, 2020, 10:55 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा का सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है. विधानसभा के सत्र को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है.

विधानसभा सत्र की सुरक्षा चाक चौबंद

डीसीपी जयपुर साउथ मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना संकट के समय को देखते हुए विधानसभा सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है. पुलिस की ओर से विधानसभा के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इसमें जयपुर पुलिस के अलावा आरएसी, ईआरटी, क्यूआरटी युनिट्स के जवान सुरक्षा और कानून व्यवस्था की पालना के लिए तैनात किए गए है. किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए विधानसभा के आस पास बेरिकेडिंग कर सुरक्षा दीवार बनाई है.

उन्होंने बताया कि विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने या कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के सख्ती से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को सभी द्वारों पर तैनात किया गया है. एतिहात के चलते विधानसभा भवन के भीतर और बाहर सादा वस्त्रों में पुलिस के जवान तैनात किए है, जो पल- पल की सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंचाते रहेंगे.

अभय कमांड सेंटर और सीसीटीवी कैमरों से भी विधानसभा के आस पास निगरानी रखी जाएगी. पुलिस के आला अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग करेंगे. विधानसभा के आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैनात रहेंगे. जिससे राहगीरों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

पढ़ेंःकृषि कानूनों के विरोध में कानून बनाना, संविधान की भावनाओं के विपरीत : राठौड़

डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है. विधानसभा के अंदर इंटेलिजेंस ब्रांच की व्यवस्थाएं रहती है.करीब 400 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात रहेंगे. एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिससे कोई भी समस्या हो तो तुरंत कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details