जयपुर.राजस्थान विधानसभा का सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है. विधानसभा के सत्र को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है.
डीसीपी जयपुर साउथ मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना संकट के समय को देखते हुए विधानसभा सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है. पुलिस की ओर से विधानसभा के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इसमें जयपुर पुलिस के अलावा आरएसी, ईआरटी, क्यूआरटी युनिट्स के जवान सुरक्षा और कानून व्यवस्था की पालना के लिए तैनात किए गए है. किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए विधानसभा के आस पास बेरिकेडिंग कर सुरक्षा दीवार बनाई है.
उन्होंने बताया कि विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने या कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के सख्ती से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को सभी द्वारों पर तैनात किया गया है. एतिहात के चलते विधानसभा भवन के भीतर और बाहर सादा वस्त्रों में पुलिस के जवान तैनात किए है, जो पल- पल की सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंचाते रहेंगे.