जयपुर.राजधानी में 14 और 15 जनवरी को सक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में जयपुर का आसमान 2 दिन पतंगों से अटा रहेगा. हालांकि पतंगबाजी के दौरान काफी हादसे भी देखने को मिलते हैं. इसे लेकर सवाई मान सिंह अस्पताल में विशेष व्यवस्थाएं की गई है. ताकि पतंगबाजी और मांझे से घायल होकर आने वाले लोगों को समय पर इलाज मिल सके.
बता दें, कि जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि जयपुर में मकर संक्रांति का त्योहार विशेष रूप से मनाया जाता है. ऐसे में काफी हादसे भी देखने को मिलते हैं. वहीं सवाई मान सिंह अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए गए हैं. क्योंकि पतंगबाजी के दौरान काफी हादसे होते हैं तो अस्पताल में सर्जरी विभाग को विशेष तौर पर अलर्ट किया गया है.