राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Holi 2022: हुड़दंग में घायलों के इलाज के लिए SMS अस्पताल में विशेष व्यवस्था - Special arrangement in SMS Hospital

होली के मौके पर किसी (Holi Festival 2022) भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है. दरअसल होली के मौके पर हुड़दंग में घायल होकर बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल में पहुंचते हैं, जिसके पास सवाई मानसिंह अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है.

jaipur sawai man singhospital deploys medical staff on holih hospital in holi
रंगों का त्योहार होली

By

Published : Mar 18, 2022, 9:22 AM IST

जयपुर.होली और धुलंडी को देखते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष व्यवस्था बनाई गई है. होली खेलने (Holi 2022) और हुड़दंग के दौरान अस्पताल में कई मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में अस्पताल की ओर से मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा ने बताया कि धुलंडी के दिन होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और एसएमएस के आपातकालीन सेंटर में विशेष व्यवस्था (Special arrangement in SMS Hospital) की गई है.

पढ़े-सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी होली और धुलण्डी पर शुभकामनाएं

अस्पताल के न्यूरो सर्जरी, अस्थि रोग, जनरल सर्जरी, त्वचा रोग विभाग, प्लास्टिक सर्जरी, नेत्र रोग और एनेस्थीसिया विभाग को सूचित कर दिया है कि 2 दिन तक उन्हें विशेष व्यवस्थाएं करनी हैं. ऐसे में इन विभागों से एक सहायक आचार्य और एक सीनियर रेजिडेंट की ड्यूटी राउंड डी क्लॉक 24 घंटे लगाई जाएगी, जिससे अस्पताल में अगर कोई घायल होकर पहुंचता है तो उसे राहत मिल सके.

हुड़दंग में घायलों के इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में विशेष व्यवस्था

पढ़ें- होली और शब-ए-बारात को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 6000 पुलिसकर्मी तैनात

जयपुर जिला कलेक्टर राजन विशाल ने नगर निगम, पुलिस, पीएचईडी के अलावा चिकित्सा विभाग और अस्पतालों को आदेश जारी कर होली और धुलण्डी पर्व पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश जारी किए हैं. जयपुर कलेक्टर ने जयपुर CMHO प्रथम और द्वितीय को होली और धुलण्डी पर्व पर सुरक्षा की दृष्टि से एम्बुलेंस वाहन उपकरण, चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ आवश्यक उपकरण के साथ तैनात करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पतालों में इलाज के लिए डाक्टर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details