राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेरा काम सही तरीके से सदन चलाना है, यह सभी के साथ मिलकर संभव है : सीपी जोशी - speaker cp joshi

राजस्थान विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल द्वारा की गई नेता प्रतिपक्ष के बारे में टिप्पणी के बाद हुए हंगामे को शांत तो कर दिया गया. साथ ही स्पीकर के आश्वासन के बाद भाजपा विधायकों ने अपना धरना भी खत्म कर लिया.

jaipur news  speaker cp joshi  my job is to run the house properly
मेरा काम सही तरीके से सदन चलाना है...

By

Published : Feb 18, 2020, 8:34 PM IST

जयपुर.विधानसभा स्पीकर जोशी का मानना है कि सदन की कार्यवाही सही तरीके से नियमों के साथ चले यह उनका दायित्व है. यह दायित्व भी पूरा हो सकता है, जब सदन के सभी सदस्यों का साथ उन्हें मिले. जोशी ने यह बात सदन में चल रहे भाजपा विधायकों के धरने को समाप्त कराने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कही.

मेरा काम सही तरीके से सदन चलाना है...

जोशी के अनुसार बतौर स्पीकर वे कई बार ठोस निर्णय भी देते हैं, लेकिन इसके पीछे उनकी भावना सदन को सही तरीके से चलाने की होती है. जोशी ने बताया आपने भी देखा होगा कि इस बार सदन में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों के प्रश्न लगे और उसके जवाब आए, इसका प्रयास किया गया है.

यह भी पढ़ेंःराज्य सरकार शराब बंदी पर नहीं कर रही कोई विचार : शांति धारीवाल

उसके लिए कुछ नए प्रयोग भी किए हैं, जो साकार हुए. इस दौरान जब जोशी से पूछा गया कि क्या अब आगे भी हंगामा रहेगा तो जोशी ने कहा मैंने आश्वासन दिया है, ऐसा नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details