जयपुर/बाड़मेर. बाड़मेर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले बाद राज्य सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. सरकार ने इस घटना को पुलिस की लापरवाही मानते हुए बाड़मेर के एसपी शरद चौधरी और डिप्टी एसपी विजय सिंह को एपीओ कर दिया है.
राज्य के कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार देर रात जारी आदेश के अनुसार बाड़मेर एसपी शरद चौधरी और डीएसपी विजय सिंह को आगामी आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है. फिलहाल सरकार ने बाड़मेर में एसपी नहीं लगाया है. माना जा रहा है कि सरकार ने बाड़मेर में हाल ही में हुई तीन घटनाओं के मद्देनजर एसपी को एपीओ किया है.
पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है. सरकार ने थाना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया और पूरे पुलिस थाने को लाइन हाजिर कर दिया. युवक के गुप्तांग में सरिया डालने का वीडियो वायरल होने के बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था.
पीड़ित युवक ने बाड़मेर एसपी के समक्ष गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने इसके बावजूद भी त्वरित कार्रवाई नहीं की और आरोपियों को पकड़ने में लापरवाही बरती. सरहदी जिले बाड़मेर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक के साथ मारपीट की गई थी.
पढ़ें-जीतू खटीक मामला: धरनास्थल पर पहुंचकर आईजी ने की समझाइश, शुक्रवार को जवाब पेश करेगी गहलोत सरकार