जयपुर. अंगदान महादान. अंगदान के जरिए व्यक्ति किसी को भी नई जिंदगी दे सकता है. इसी सोच को लेकर प्रदेश में सोटो और रोटो की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को अंगदान को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेशभर के अंगदान को-ऑर्डिनेटर और सर्जन शामिल हुए. सेमिनार में चंडीगढ़ से आई रोटो की टीम ने भी हिस्सा लिया.
सेमिनार में उपस्थित डॉक्टर्स ने बताया कि आज प्रदेश में अंगदान के लिए लोग आगे आने लगे हैं. एक व्यक्ति के अंगदान से 5 लोगों को नया जीवनदान मिल सकता है. सेमिनार में प्रदेशभर के अंगदान को-ऑर्डिनेटर और सर्जन ने भी अंगदान के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी चिकित्सा विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.