राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'हमारे पास 5 साल तक राजस्थान में सरकार का पट्टा है...हम SOS बालग्राम परिवार के साथ खड़े हैं' - प्रताप सिंह खाचरियावास

राजधानी जयपुर में एसओएस बालग्राम स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हमारे पास 5 साल तक राजस्थान में सरकार का पट्टा है. ऐसे में हम 5 साल तक बालग्राम परिवार के साथ खड़े हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए. धर्म और जाति से बढ़कर सेवा है.

हमारे पास 5 साल तक राजस्थान में सरकार का पट्टा है : प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Jun 23, 2019, 10:09 PM IST

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को चांदपोल स्थित एसओएस बालग्राम का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. समारोह में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि हम सभी को सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए. धर्म और जाति से बढ़कर सेवा है जो हमें एसओएस बालग्राम में आकर सीखनी चाहिए. सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

हमारे पास 5 साल तक राजस्थान में सरकार का पट्टा है : प्रताप सिंह खाचरियावास

मंत्री खाचरियावास ने समारोह में सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पास 5 साल तक राजस्थान में सरकार का पट्टा है. इसके बाद हमें चुनाव में जाना होगा लेकिन 5 साल तक राजस्थान सरकार आपके साथ है और सरकार के बिना भी जरूरत पड़ने पर हम सब एसओएस बालग्राम परिवार के साथ खड़े हैं. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नेता तो ईमानदार मिल जाएंगे लेकिन वोटर को भी ईमानदार होना चाहिए. काम के आधार पर वोट करना चाहिए. लोकतंत्र में वोटर का अपना अधिकार है, वो चाहे जिसे वोट दे.

खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस की एक बड़ी थीम है जो आज से नहीं बल्कि महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद और पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से है. कांग्रेस की थीम के अनुसार हम ना हिंदू हैं, ना मुसलमान, ना सिक्ख हैं और ना इसाई. सबसे पहले मेरा हिंदुस्तान है का नारा कांग्रेस बुलंद करती है. कांग्रेस की एक ही सोच है तिरंगा मेरा धर्म है. तिरंगे की आन, बान, शान के लिए लड़ेंगे और मरेंगे. देश में जाति और धर्म के नाम पर टकराव पैदा नहीं करेंगे. देश के संविधान ने सबको बराबर से जीने का अधिकार दिया है. सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details