राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sonia Gandhi की मंत्रिमंडल विस्तार-राजनीतिक नियुक्तियों को हरी झंडी...CM गहलोत हाईकमान से अलग से मिले - jaipur news

सीडब्लूसी (CWC) की संयुक्त बैठक के अलावा 9 महीने बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाईकमान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से अलग से मुलाकात की है. इस मुलाकात में सीएम गहलोत (CM Gehlot) की बॉडी लैंग्वेज से लगा ऑल इज वेल (All is well) है.

jaipur news, Rajasthan News
सोनिया गांधी

By

Published : Nov 11, 2021, 5:43 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आखिरकार 9 महीने बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अलग से मुलाकात हो गई है. हालांकि CWC की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए थे, लेकिन उस बैठक में गहलोत की सोनिया गांधी से अलग से मुलाकात नहीं हुई थी. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बॉडी लैंग्वेज काफी सकारात्मक दिखाई दी. माना जा रहा है कि राजस्थान में अब मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर रास्ता साफ हो गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 13 नवंबर के बाद राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं. सोनिया गांधी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर लौट चुके हैं. दिल्ली में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह साफ कर दिया कि जो आलाकमान उन्हें निर्देश देगा उसके अनुसार वह मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर निर्णय लेंगे.

पढ़ें- Sonia Gandhi से मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार पर बोले गहलोत- आलाकमान जो कहेगा वो हमें मंजूर होगा

दरअसल, सोनिया गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा था. क्योंकि गहलोत के पिछले दौरे पर भी उनकी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के साथ ही मुलाकात हुई थी. बुधवार को भी इन्हीं तीनों नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई. लेकिन गुरुवार को जब मुख्यमंत्री की मुलाकात सोनिया गांधी से हुई उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उनकी बॉडी लैंग्वेज भी काफी सकारात्मक दिखाई दी है. माना जा रहा है कि जिस फाॅर्मूले पर आलाकमान मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां करना चाहता है. उसी फाॅर्मूले पर अशोक गहलोत काम करेंगे.

3 मंत्री छोड़ सकते हैं मंत्री पद

हालांकि, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को संगठन में मिली महत्वपूर्ण भूमिका के चलते मंत्री पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त किया जाएगा. लेकिन इन तीनों मंत्रियों के अलावा कुछ मंत्रियों को छोड़कर गहलोत कैबिनेट में पुराने चेहरे यथावत बने रहेंगे. गहलोत कैबिनेट विस्तार में सचिन पायलट कैंप के विधायकों को भी शामिल कर लिया जाएगा. माना जा रहा है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली नहीं जाएंगे. राजस्थान एक सप्तह के भीतर मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है.

राजस्थान में जन जागरण अभियान 14 नवंबर से, माकन भी आएंगे

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से 14 नवंबर से 20 नवंबर तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी राजस्थान पहुंचेंगे. माना जा रहा है की 14 से 20 नवंबर तक राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details