जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां जमीन विवाद को लेकर बेटे ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. जमीन के बंटवारे को लेकर पिता पुत्र के बीच जमकर लड़ाई हुई, जिसमें पुत्र ने पिता पर ईंट से हमला कर दिया और पिता को चोट लगने से मौत हो गई.
जमीन विवाद के चलते पुत्र ने किया पिता पर हमला पूरा मामला आमेर थाना इलाके में फरासाला की ढाणी का है. कई दिनों से जमीन बंटवारे को लेकर पिता पुत्र में विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते बुधवार को बाप और बेटे के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद दोनों में लड़ाई हुई. इस दौरान बेटे ने पिता पर ईंट से वार कर दिया, जिससे पिता गंभीर घायल हो गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आमेर थाना पुलिस को सूचना दी गई.
पढ़ें-जोधपुर में युवती ने की थी खुदकुशी...परिजनों ने लगाया ब्लैकमेल और सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप
सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी आमेर सौरभ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है, जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें-जयपुर: चालक ने मासूम को कार से रौंदा, बच्ची के सिर में लगाए गए 10 टांके
एसीपी आमेर सौरभ तिवारी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर बाप बेटे के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े में घायल पिता की अस्पताल में मौत हो गई. मृतक फरासाला की ढाणी निवासी 75 वर्षीय गोदूराम है. उन्होंने बताया कि आरोपी को राउंडअप करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है.