राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मानवता शर्मसारः बेटे-बहू ने की बुजुर्ग से मारपीट, मामला दर्ज

जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक बेटे-बहू ने रविवार को अपने बुजुर्ग पिता से मारपीट कर उस घर से बाहर निकाल दिया. 75 वर्षीय बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बुजुर्ग का मेडिकल मुआयना करवाया है और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जयपुर में पिता से मारपीट, Jaipur Police News,  Jaipur News
बेटे-बहू ने की बुजुर्ग से मारपीट

By

Published : May 24, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में रविवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां बेटे-बहू ने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. बता दें कि यह पूरा मामला जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जयसिंहपुरा खोर का है.

बेटे-बहू ने की बुजुर्ग से मारपीट

75 वर्षीय बुजुर्ग ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर बेटे-बहू के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने बताया कि कई वर्षों से बेटे-बहू परेशान कर रहे हैं, आए दिन मारपीट करते हैं और भोजन भी नहीं देते. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अलग से रहकर अपना गुजारा चला रहे हैं. अपने खेतों में काम करके दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो पाता है.

पढ़ें-करौलीः 'स्त्री स्वाभिमान अभियान' के तहत महिलाओं को बांटे गए सेनेटरी पैड

पीड़ित के मुताबिक रविवार सुबह बुजुर्ग दंपति को उसके बेटे-बहू ने घर से बाहर निकालने की धमकी दी और बुरी तरह से मारपीट की. जिससे बुजुर्ग व्यक्ति के कंधे पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि सुबह बेरहमी से मारपीट करने पर चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और संभाला. बेटे-बहू घर से बाहर निकालना चाहते हैं.

पड़ोसी व्यक्ति ने बताया कि सुबह बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति दर्द से तड़प रहा था और लोगों को देखकर बेटा-बहू मकान के अंदर घुस गए और बाहर संभालने वाला भी कोई नहीं था. पड़ोस के लोगों ने मिलकर बुजुर्ग को ब्रह्मपुरी थाने पहुंचाया. पुलिस ने अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया और मेडिकल मुआयना करवाकर मामला दर्ज कर लिया है.

मामले में पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पड़ोसियों के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति का इकलौता बेटा है जो कि बुढ़ापे में भी सहारा नहीं बन रहा. ऐसे में बुजुर्ग दंपति को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी पीड़ा बयान की और जगह-जगह पर चोट के निशान भी बताएं. इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग का मेडिकल मुआयना करवाया है और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details