राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रक्षाबंधन पर महंगी हुई हवाई उड़ान...किराया बढ़ा तीन गुना - जयपुर न्यूज

रक्षाबंधन पर घर पहुंचने के लिए जयपुर शहर वासियों को बेहद जद्दोजहद करनी पड़ेगी. एक तरफ हवाई किराया आसमान छू रहा है तो वही बड़ी संख्या में ट्रेनें भी रद्द हैं. जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

flight fare increase news, फ्लाइट किराया हुआ महंगा

By

Published : Aug 13, 2019, 9:39 PM IST

जयपुर. रक्षाबंधन का त्योहार होने के चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर शहर वासियों को त्योहार के पहले घर पहुंचने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. जिसका मुख्य कारण है कई ट्रेनों का रद्द होना और एयरलाइंस के किराए में बढ़ोत्तरी. रक्षाबंधन पर लोगों को हवाई सफर करने के लिए इस बार भारी किराया चुकाना पड़ेगा.

रक्षाबंधन पर फ्लाइट का किराया हुआ महंगा

दरअसल, एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में 2 से 3 गुना तक बढ़ोत्तरी की है. जिसमें सर्वाधिक बढ़ोतरी मुंबई, बेंगलूर, चेन्नई, अहमदाबाद जैसे शहरों से जयपुर पहुंचने के लिए की गई है. मुंबई का हवाई किराया करीब 6 हजार से शुरू हो रहा है और 13 हजार तक पहुंच रहा है. साथ ही कोलकाता का किराया काफी हद तक बढ़ गया है. वहीं चेन्नई से जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल बनी हुई है. क्योंकि चेन्नई से यात्रियों के लिए एक ही फ्लाइट उपलब्ध है.

पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019ः ABVP ने घोषित किए प्रत्याशी...जाने किसको मिला टिकट

वहीं, ट्रेनों की बात करे तो हालत और भी ज्यादा खराब है. बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर जंक्शन पर यार्ड निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है. जहां रीमॉडलिंग का निर्माण कार्य होने से कुल 72 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. साथ ही 61 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा. जिसके चलते अधिकांश ट्रेनों को जयपुर जंक्शन के नजदीकी स्टेशनों पर टर्मिनेट या डायवर्ट किया जाएगा. कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा. रद्द की जाने वाली ट्रेनों में नियमित एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर और हॉलीडे स्पेशल ट्रेन भी शामिल है. जिसके चलते ट्रेनों में सीट मिलना भी मुश्किल हो रहा है. जिससे आमजन को त्योहार पर घर जाने के लिए काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

14 अगस्त को हवाई यात्रा करने पर किराया

मुंबई से जयपुर का हवाई किराया

गो एयर की 2 फ्लाइट्स 5668 से 12020 तक
स्पाइस जेट की 2 फ्लाइट्स 5676 से 13446 तक
इंडिगो की 3 फ्लाइट्स 6016 से 11657 तक
एयर इंडिया की 1 फ्लाइट 9423 रुपये

बंगलुरु से जयपुर का हवाई किराया

इंडिगो की 4 फ्लाइट्स 6336 से 17000 तक
एयर एशिया की 1 फ्लाइट 6972 रुपये

कोलकाता से जयपुर का हवाई किराया

गो एयर की 1 फ्लाइट 5815 रुपये
इंडिगो की 2 फ्लाइट 9608 से 15000 तक

चेन्नई से जयपुर का हवाई किराया
इंडिगो की केवल 1 फ्लाइट 9446 रुपये किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details