राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाल-ए-मौसम: थमी शीतलहर के बीच सर्दी से थोड़ी राहत, इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट - मौसम का हाल

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने घना कोहरा छाए रहने को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में रात का तापमान अभी भी 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है. लेकिन शीतलहर के बंद होने से आमजन को सर्दी से राहत मिली है.

jaipur weather news  rajasthan weather news  weather update news  Cool down  winter in rajasthan  जयपुर न्यूज  राजस्थान का मौसम  मौसम की खबर  मौसम का हाल
इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

By

Published : Jan 20, 2021, 12:37 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर के तापमान में लगातार बदलाव हो रहा है. सूर्य देव बुधवार सुबह से ही जयपुर वासियों पर मेहरबान हैं और राजधानी में बुधवार सुबह से ही सूर्य की तेज धूप भी देखने को मिल रही है. हालांकि रात के तापमान की बात की जाए तो मंगलवार रात के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली है.

वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बीती रात में तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के जरिए जारी सुबह की रिपोर्ट के अनुसार माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें कि मंगलवार रात ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:जयपुर: 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर के अंतर्गत घना कोहरा भी सुबह से छाया है. घना कोहरा छाए रहने की वजह से बीकानेर और जैसलमेर के अंतर्गत अलसुबह विजिबिलिटी 50 मीटर के अंतर्गत ही दर्ज की गई है. निदेशक ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अंतर्गत भरतपुर संभाग के जिलों में भी घना कोहरा आज दर्ज किया गया है.

आगामी 24 घंटे के लिए भी मौसम विभाग ने जैसलमेर, बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहने को लेकर चेतावनी जारी की है. आगामी 48 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और मौसम भी शुष्क बना रहेगा.

कहां कितना रहा तापमान

  • रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी
  • ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे
  • अजमेर में 9.2, भीलवाड़ा में 6.8 और वनस्थली में 8.6 डिग्री दर्ज
  • जयपुर में 9.8, पिलानी में 4.4, सीकर में 6.5, जैसलमेर में 6.4 डिग्री दर्ज
  • जोधपुर में 9.0, माउंटआबू में 3.4, बीकानेर में 6.4, चूरू में 6.1 और श्रीगंगानगर 6.5 डिग्री दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details