राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संपर्क सभा में हो रहा जवानों की समस्याओं का समाधान, मिलने लगा TA, DA और अन्य भत्ता - जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में जवानों की समस्या समाधान के लिए संपर्क सभा आयोजित की जा रही है. जो कि जवानों के लिए काफी लाभप्रद साबित हो रही है. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी या मानसिक अवसाद संबंधी कोई समस्या है तो चिकित्सक परामर्श और काउंसलिंग के जरिए उस समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाता है.

jaipur police,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, जयपुर संपर्क सभा,  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट
संपर्क सभा के फायदे

By

Published : Aug 5, 2020, 10:52 PM IST

जयपुर. शहर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों द्वारा जवानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जयपुर पुलिस लाइन में आयोजित की जा रही संपर्क सभा जवानों के लिए काफी लाभप्रद साबित हो रही है. संपर्क सभा में जवान पुलिस के आला अधिकारियों के सामने फेस टू फेस रूबरू होते हैं और उन्हें जिस भी तरह की समस्या होती है उस समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराते हैं. वहीं जवानों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाता है.

जवानों की समस्याओं का समाधान

यदि स्वास्थ्य संबंधी या मानसिक अवसाद संबंधी कोई समस्या है तो चिकित्सक परामर्श और काउंसलिंग के जरिए उस समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाता है. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित की जा रही संपर्क सभा में जो भी समस्याएं सामने आती हैं, उनका हर स्तर पर निस्तारण किया जाता है.

पढ़ेंःजयपुर: वर्चुअल तरीके से भाजपा नेताओं ने देखा राम मंदिर भूमि पूजन

यदि जवान की समस्या का निस्तारण कमिश्नरेट स्तर पर हो जाता है तो उसे पुलिस कमिश्नर के स्तर पर सुलझाया जाता है. यदि समस्या का समाधान पुलिस मुख्यालय स्तर से होना होता है तो फिर पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों से मिलकर उस समस्या का समाधान किया जाता है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के बस्सी, चौमू, कानोता और अन्य नगर पालिकाओं से जब भी पुलिस के जवान किसी काम के लिए जयपुर आते हैं, तो उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

जिसे लेकर अनेक जवानों द्वारा संपर्क सभा के दौरान आला अधिकारियों के सामने समस्या रखी गई. जवानों ने संपर्क सभा में आला अधिकारीयों को बताया कि उन्हें किसी भी तरह का टीए, डीए और बाइक भत्ता नहीं मिलता है और उन्हें अपने जेब से ही यह सारे खर्चे उठाने पड़ते हैं. ऐसे में जवानों की समस्या का समाधान करते हुए पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से संपर्क किया गया.

पढ़ेंःसियासी संग्राम में नेता मस्त, विकास की रफ्तार सुस्त, अधिकारी अलग कन्फ्यूजन में!

अब दूसरी नगरपालिका से जयपुर आने वाले पुलिस के जवानों को टीए, डीए, बाइक भत्ता और मैस भत्ता देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही अन्य समस्याएं भी जवानों के द्वारा बताई गई, उनका भी निस्तारण पुलिस मुख्यालय स्तर से करवाया गया है. संपर्क सभा के माध्यम से जवान और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच खाई को पाटने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details