जयपुर.बड़े-बड़े बिजली के बिल, अघोषित बिजली की कटौती से सरकारी संस्थानों को निजात दिलाने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. इससे लाखों के बिजली बिल की बचत हो रही है. स्मार्ट सिटी मिशन का अक्षय ऊर्जा को प्रमोट करने और पारंपरिक ऊर्जा की खपत को कम करने का लक्ष्य है. इस क्रम में हेरिटेज नगर निगम में अब 36 लाख रुपए की लागत से 100 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया है. जो हर दिन 400 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करेगी.
इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ लोक बंधु ने बताया कि जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के ग्रीन और क्लीन एनर्जी के तहत सभी राजकीय भवनों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. उससे जो भी एनर्जी सेविंग होती है, उसका 50% रेवेन्यू संबंधित डिपार्टमेंट और 50% रेवेन्यू जयपुर स्मार्ट सिटी को मिलता है. इस प्रयास से अब तक काफी एनर्जी सेविंग की जा चुकी है और रेवेन्यू भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रम में अब हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर भी बायलॉज को ध्यान में रखते हुए सोलर पैनल लगाने की अनुमति दी गई है.