जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण से जुड़े ऑडियो वायरल होने पर SOG ने संजय जैन को गिरफ्तार किया था. अब संजय जैन का वॉयस सैंपल 31 जुलाई को रिकॉर्ड किया जाएगा. संजय जैन का वॉयस सैंपल रिकॉर्ड जेल में ही किया जाएगा.
राजस्थान में सियासी घमासान के बीच विधायकों के खरीद-फरोख्त से जुड़े ऑडियो वायरल हुए थे. जिसके बाद कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और BJP पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था. SOG ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए BJP और कांग्रेस के मंत्रियों के मध्य बातचीत कराने वाले संजय जैन को गिरफ्तार किया था. अब विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच के लिए कोर्ट ने संजय जैन के वॉयस सैंपल लेने के लिए 31 जुलाई की तारीख दी है. पहले 29 जुलाई को SOG संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करनेवाली थी. वर्तमान में संजय जैन न्यायिक अभिरक्षा में है.
यह भी पढ़ें.14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति
वहीं इस प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान SOG टीम की परेशानियां दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. इस प्रकरण में जिन विधायकों को FIR में नामजद किया गया है, उनके बयान दर्ज करना और उनसे पूछताछ करना SOG के लिए बेहद आवश्यक है. दूसरी तरफ विधायक एसओजी टीम से बचने के लिए लगातार अपने ठहरने के स्थान को बदल रहे हैं.