राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी एसओजी, कोर्ट से मिली अनुमति - Political crisis in Rajasthan

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में गिरफ्तार संजय जैन का वॉयस सैंपल 31 जुलाई को रिकॉर्ड किया जाएगा. वहीं SOG की टीम ने मानसेर के होटल प्रबंधकों से विधायकों के रुकने की जानकारी मांगी थी, जिसमें होटलों ने विधायक के ठहरने से इंकार कर दिया है.

jaipur news, राजस्थान न्यूज
31 जुलाई को होगा संजय जैन का वॉयस टेस्ट

By

Published : Jul 30, 2020, 11:25 AM IST

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण से जुड़े ऑडियो वायरल होने पर SOG ने संजय जैन को गिरफ्तार किया था. अब संजय जैन का वॉयस सैंपल 31 जुलाई को रिकॉर्ड किया जाएगा. संजय जैन का वॉयस सैंपल रिकॉर्ड जेल में ही किया जाएगा.

31 जुलाई को होगा संजय जैन का वॉयस टेस्ट

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच विधायकों के खरीद-फरोख्त से जुड़े ऑडियो वायरल हुए थे. जिसके बाद कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और BJP पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था. SOG ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए BJP और कांग्रेस के मंत्रियों के मध्य बातचीत कराने वाले संजय जैन को गिरफ्तार किया था. अब विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच के लिए कोर्ट ने संजय जैन के वॉयस सैंपल लेने के लिए 31 जुलाई की तारीख दी है. पहले 29 जुलाई को SOG संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करनेवाली थी. वर्तमान में संजय जैन न्यायिक अभिरक्षा में है.

यह भी पढ़ें.14 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को राज्यपाल ने दी स्वीकृति

वहीं इस प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान SOG टीम की परेशानियां दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. इस प्रकरण में जिन विधायकों को FIR में नामजद किया गया है, उनके बयान दर्ज करना और उनसे पूछताछ करना SOG के लिए बेहद आवश्यक है. दूसरी तरफ विधायक एसओजी टीम से बचने के लिए लगातार अपने ठहरने के स्थान को बदल रहे हैं.

इस मामले में हरियाणा पुलिस का भी SOG को अब तक जांच में किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है. राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने हरियाणा पुलिस को मदद के लिए पत्र लिखा था लेकिन उसको भी दरकिनार कर दिया गया है.

रिसॉर्ट निकला कोविड सेंटर

इसी प्रकरण में मानेसर में कैंप कर रही SOG की टीम लगातार विधायकों तक पहुंचने के लिए अपने हाथ-पांव मार रही है. SOG ने FIR नंबर 48 में यह मामला दर्ज किया था. जिसकी जांच के लिए अनुसंधान अधिकारी ने मानेसर स्थित बेस्ट वेस्टर्न रिसॉर्ट कंट्री क्लब के प्रबंधक को एक नोटिस देते हुए वहां पर रुकने वाले लोगों की सूची मांगी थी. उस नोटिस का जवाब देते हुए रिसोर्ट के प्रबंधक ने यह कहा है कि उनका रिसॉर्ट कोविड सेंटर है और वहां पर कोई भी विधायक नहीं रुका है.

यह भी पढ़ें.बागी विधायकों के मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ CP जोशी ने शीर्ष अदालत में दायर की याचिका

इसी तरह से मानेसर स्थित हेरिटेज विलेज होटल के प्रबंधक को भी नोटिस देकर वहां पर रुकने वाले लोगों की जानकारी मांगी गई. जिस पर प्रबंधक ने उनके होटल में किसी भी विधायक के नहीं ठहरे जाने का जवाब दिया है. अब इस प्रकरण में SOG टीम कुछ अन्य रिजॉर्ट और होटल के प्रबंधकों को नोटिस देकर वहां पर ठहरे हुए लोगों की जानकारी मांगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details