जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी की टीम बुधवार प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी. सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एसओजी की ओर से एफआईआर दर्ज करते हुए संजय जैन को गिरफ्तार किया गया था. जिससे प्रकरण में पूछताछ भी की गई थी और बाद में उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
एसओजी की ओर से कोर्ट से आरोपी संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करने की परमिशन ली गई है और बुधवार को देर शाम तक एसओजी की टीम संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी. वर्तमान में संजय जैन न्यायिक अभिरक्षा में है और जेल में बंद है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विशेष अनुमति लेकर एसओजी की टीम जेल में ही संजय जैन के वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करेगी.
पढ़ेंःSOG की FIR रद्द कराने के लिए HC पहुंचे बागी विधायक भंवर लाल शर्मा