जयपुर. राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की तरफ से SOG में दो FIR दर्ज करवाई गई है. इसको लेकर SOG के एडीजी ने बताया कि वायरल ऑडियो क्लीप की सत्यता की जांच करना आवश्यक है. इसलिए वॉयस सैंपल लेने के लिए SOG कोर्ट में अपील करेगी.
एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि SOG को दर्ज करवाई गई पहली FIR में कांग्रेस और बीजेपी के दो मंत्रियों का और साथ ही जयपुर के एक निवासी का जिक्र किया गया है. वहीं दूसरी FIR में किसी भी व्यक्ति विशेष का जिक्र नहीं किया गया है. राठौड़ का कहना है कि जिन लोगों का जिक्र FIR में किया गया है, उनका इस पूरे प्रकरण में क्या रोल है, पहले इसकी जांच की जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद जिन लोगों की ऑडियो क्लिप में आवाज बताई जा रही है, उन लोगों की तरफ से ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज होने की बात को सिरे से नकार दिया गया है.
पढ़ें.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण : सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद SOG ने दर्ज की 2 FIR