जयपुर.प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. जिसे देखते हुए राजस्थान एसओजी की ओर से ऑपरेशन रेमडी शुरू किया गया है. जिसके तहत पूरे प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गिरोह पर नकेल कसी जा रही है.
इसके साथ ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाली गैंग पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. राजस्थान एसओजी की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन रेमडी के तहत शनिवार को सिरोही, जोधपुर और अजमेर में कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 8 इंजेक्शन बरामद किए हैं.