राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी के जुड़े मामले में जेल भेजे गए दोनों आरोपी - सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी

लॉकडाउन में इन दिनों धड़ल्ले से सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी हो रही है. ऐसे में एसओजी ने इस मामले में अजय सर्जिकल कंपनी के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया था. वहीं रविवार को कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

कालाबजारी के खिलाफ एसओजी, SOG against black marketing
SOG ने आरोपियों को भेजा जेल

By

Published : Apr 12, 2020, 7:50 PM IST

जयपुर. राजधानी में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी के मामले का पर्दाफाश किया था. मामले में एसओजी ने अजय सर्जिकल कंपनी के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया था. एसओजी ने सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार अजय सर्जिकल कंपनी के मालिक नवल किशोर अग्रवाल और मैनेजर महेश को जेल भेज दिया है.

एसओजी की जांच पड़ताल में कई खुलासे हुए हैं. एसओजी ने आरोपियों के पास से कालाबाजारी से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं. एसओजी के मुताबिक लॉकडाउन लगने से पहले ही कंपनी कालाबाजारी कर रही थी. लॉकडाउन से डेढ़ महीने पहले से ही कालाबाजारी का काम शुरू कर दिया गया था.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ जंग में जयपुर की पुलिस को मिले नए हथियार

आरोपियों ने बड़े पैमाने पर मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की है. एसओजी की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी 3 रुपये, 8 रुपये और 10 रुपये का मास्क 27 से 100 रुपये तक बेच रहे थे. वहीं 50 रुपये का सैनिटाइजर 400 रुपये में बेचा जा रहा था. अजय सर्जिकल कंपनी जयपुर की सबसे बड़ी सैनिटाइजर कंपनी बताई जा रही है.

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजारों में मास्क सैनिटाइजर की मांग भी बढ़ गई है. ऐसे में कई लोग मौके का फायदा उठाकर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं और मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी की जा रही है.

पढ़ेंःSPECIAL: इसलिए अब तक राजसमंद को नहीं छू पाया Corona Virus

एसओजी ने जयपुर में मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी से जुड़े मामले का पर्दाफाश किया है. जहां पर काफी मात्रा में मास्क सैनिटाइजर का स्टॉक भी बरामद किया गया है. एसओजी को लगातार मास्क सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद एसओजी ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details