जयपुर. राजस्थान SOG ने बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें SOG ने 400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के नवजीवन क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी प्रकरण में मुख्य आरोपी के 6 वाहन सीज किए गए हैं.
राजस्थान SOG की बाड़मेर में कार्रवाई बता दें कि एसओजी ने साल 2019 में नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी प्रकरण की जांच करते हुए 400 करोड़ रुपए के गबन का खुलासा किया है. जिसमें मुख्य आरोपी गिरधर सिंह सोढा की ओर से नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी का बाड़मेर से संचालन कर निवेशकों से भारी मात्रा में धनराशि सोसाइटी में जमा किया गया. जिसमें जमा धनराशि का स्वयं के नाम और अपने परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी कंपनियां खोलकर निजी कार्यों में प्रयोग किया गया.
यह भी पढ़ें.लोकसभा में गूंजा रितिका पहलवान की आत्महत्या का मामला, सांसद बेनीवाल ने की CBI और न्यायिक जांच की मांग
एसओजी ने इस पूरे प्रकरण में बाड़मेर में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गिरधर सिंह के आवास और कार्यालय से 6 वाहन सीज किए गए हैं. यह तमाम वाहन आरोपी की ओर से विभिन्न फर्जी कंपनियों के नाम पर खरीदे गए और उनका निजी उपयोग किया गया. एसओजी ने कार्रवाई करते हुए 1 ट्रक, 2 मारुति स्विफ्ट कार, 1 हुंडई क्रेटा कार, 1 टोयोटा फॉर्च्यूनर कार और 1 बीएमडब्ल्यू कार सीज की गई है. इन वाहनों में ट्रक मुख्य आरोपी गिरधर सिंह के नाम पर है. साथ ही बाकी अन्य वाहन फर्जी कंपनियों के नाम पर रजिस्टर्ड पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें.प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दंपती गिरफ्तार
साल 2019 में एसओजी ने इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए 400 करोड़ रुपए के गबन का खुलासा किया था. इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण में एसओजी ने जांच करते हुए 19 हजार पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी. फिलहाल, 400 करोड़ रुपए के गबन से जुड़े हुए कुछ अन्य प्रकरणों में अभी भी एसओजी की ओर से जांच की जा रही है.