जयपुर.मकान में सेंधमारी कर सुरंग बनाकर चांदी चुराने की प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी ने चोरी हुई चांदी की 3 सिल्लियां बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में शनिवार को नोटिस भेजकर कुछ ज्वेलर्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया. जिनमें से कुछ ज्वेलर्स ने गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल से चांदी की सिल्लियां खरीदने की बात कबूली. जिस पर एसओजी की ओर से उन ज्वेलर्स से चांदी की खरीद-फरोख्त से संबंधित हिसाब किताब मांगा गया.
पढ़ेंःVIDEO : फिल्मी स्टाइल में कार ने खाई कई पलटियां...एक की जान गई, दूसरा जख्मी
सुरंग बनाकर चिकित्सक के घर से चांदी चुराने के प्रकरण में जहां एक ओर जयपुर पुलिस 14 दिन तक चोरी हुई चांदी का एक टुकड़ा तक बरामद नहीं कर सकी तो वहीं प्रकरण की जांच मिलने पर राजस्थान एसओजी ने एसआईटी का गठन कर मात्र 3 दिन में चुराई गई चांदी की 3 सिल्लियां बरामद कर ली. एसओजी की एसआईटी की ओर से जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बनवारी जांगिड़, कालू व केदार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया.