राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुरंग बनाकर चांदी चुराने के मामले में SOG ने बरामद की चांदी की 3 सिल्लियां - सुरंग बनाकर चोरी

सुरंग बनाकर चांदी चुराने की प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी ने चोरी हुई चांदी की 3 सिल्लियां बरामद की हैं. एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में शनिवार को नोटिस भेजकर कुछ ज्वेलर्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

चांदी की 3 सिल्लियां बरामद, 3 silver ingots recovered
SOG ने बरामद की चांदी की 3 सिल्लियां

By

Published : Mar 14, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 12:07 PM IST

जयपुर.मकान में सेंधमारी कर सुरंग बनाकर चांदी चुराने की प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी ने चोरी हुई चांदी की 3 सिल्लियां बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में शनिवार को नोटिस भेजकर कुछ ज्वेलर्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया. जिनमें से कुछ ज्वेलर्स ने गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल से चांदी की सिल्लियां खरीदने की बात कबूली. जिस पर एसओजी की ओर से उन ज्वेलर्स से चांदी की खरीद-फरोख्त से संबंधित हिसाब किताब मांगा गया.

SOG ने बरामद की चांदी की 3 सिल्लियां

पढ़ेंःVIDEO : फिल्मी स्टाइल में कार ने खाई कई पलटियां...एक की जान गई, दूसरा जख्मी

सुरंग बनाकर चिकित्सक के घर से चांदी चुराने के प्रकरण में जहां एक ओर जयपुर पुलिस 14 दिन तक चोरी हुई चांदी का एक टुकड़ा तक बरामद नहीं कर सकी तो वहीं प्रकरण की जांच मिलने पर राजस्थान एसओजी ने एसआईटी का गठन कर मात्र 3 दिन में चुराई गई चांदी की 3 सिल्लियां बरामद कर ली. एसओजी की एसआईटी की ओर से जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बनवारी जांगिड़, कालू व केदार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ेंःनागौर में शिक्षिका से दुष्कर्म करने की कोशिश, असफल होने पर बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल

इन तीनों आरोपी से पूछताछ कर यह जानकारी हासिल की गई कि गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल की ओर से चुराई गई चांदी किन ज्वेलर्स को बेची गई. उसके बाद एसओजी की ओर से नोटिस भेजकर 5 ज्वेलर्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया. जिन्होंने पूछताछ में गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल से चांदी खरीदने की बात कबूली.

इस प्रकार से कार्रवाई करते हुए एसओजी ने चोरी हुई चांदी की 3 सिल्लियां शनिवार देर रात को बरामद की. फिलहाल प्रकरण में कुछ अन्य ज्वेलर्स को भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है जिनसे पूछताछ में कुछ अन्य खुलासे होने और चांदी की सिल्लियां बरामद होने की संभावना है.

Last Updated : Mar 14, 2021, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details