जयपुर.राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी की एसआईटी द्वारा अब तक प्रकरण में चुराई गई चांदी की कुल 11 सिल्लियां बरामद की गई हैं. चुराई गई चांदी बेचने के आरोप में विभिन्न सर्राफा व्यापारियों द्वारा फरार चल रहे गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल के खिलाफ 6 अलग-अलग प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं.
वहीं इस पूरे प्रकरण में एसओजी के हाथ में यह जानकारी भी लगी है कि फरार चल रहे गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल द्वारा कुछ दिनों पूर्व एक नए नंबर से जयपुर के श्याम नगर में रहने वाले उसके परिजनों को मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया है. मोबाइल नंबर के आधार पर गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल की आखरी लोकेशन दिल्ली पाई गई है. जिसके आधार पर एसओजी टीम दिल्ली में भी गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल की तलाश करने का प्रयास कर रही है.
चिकित्सक सुनीत सोनी के मकान में सेंधमारी करते हुए सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी की एसआईटी द्वारा मंगलवार को सर्राफा व्यापारी प्रदीप गुप्ता, देवेंद्र और सरबती को पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय बुलाया गया. पूछताछ के दौरान सर्राफा व्यापारियों ने चांदी चुराने वाले गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल से चांदी खरीदने की बात कबूली और इसके साथ ही खरीद फरोख्त का लेखा-जोखा भी पेश किया.