राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर सरस डेयरी में SOG का छापा, अधिकारियों में मचा हड़कंप - Rajasthan Special Operation Group

राजस्थान SOG ने शुक्रवार को जयपुर सरस डेयरी में मिलावटी दूध की सूचना पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने 2 टैंकरों को जब्त कर लिया है, साथ ही ड्राइवरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

SOG raids at Jaipur Saras Dairy , Jaipur News
जयपुर सरस डेयरी में SOG का छापा

By

Published : Jul 3, 2020, 8:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने जयपुर सरस डेयरी मुख्यालय पर शुक्रवार को छापा मारा. जहां सरस डेयरी में मिलावटी दूध की सूचना पर 2 टैंकरों को जब्त किया गया. एसओजी के छापे के बाद जयपुर सरस डेयरी में हड़कंप मच गया. एसओजी ने मामले की सूचना फूड डिपार्टमेंट को भी दी है.

जयपुर सरस डेयरी में SOG का छापा

जानकारी के अनुसार दोनों टैंकर दौसा बीएमसी से जयपुर डेयरी आए थे. राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सरस डेयरी में मिलावटी दूध की सूचना मिली तो टीम ने जयपुर सरस डेयरी पर दबिश दी. इस दौरान टीम ने टैंकरों के चालकों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, मिलावट की जांच पड़ताल की जा रही है. मिलावट की कार्रवाई को लेकर एसओजी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. आलाधिकारियों ने दावा किया है कि लैब में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें-झुंझुनू: विद्युत विभाग ने पकड़ी 6 लाख की चोरी, 4 ट्रांसफार्मर जब्त

दरअसल, जयपुर डेयरी में शुक्रवार को मिलावटी और सिंथेटिक दूध की सूचना पर एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद जयपुर सरस डेयरी में हड़कंप मच गया. बता दें कि जिस टैंकर में मिलावटी दूध आया है वह दौसा की बीएमसी का है. एसओजी टैंकर के दूध की क्वालिटी की जांच कराने के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार दौसा से बिना बीएमसी में जांच किए सिंथेटिक व मिलावटी दूध जयपुर डेयरी सप्लाई की जानकारी डेयरी के अधिकारों को पहले से ही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details