राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण : सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद SOG ने दर्ज की 2 FIR

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कुछ ऑडियो वायरल हुए हैं. जिसके चलते सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी में दो शिकायत दर्ज करवाई हैं. महेश जोशी से प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर एसओजी मुख्यालय में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं.

By

Published : Jul 17, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 1:17 PM IST

jaipur news, rajasthan news, hindi news
एसओजी ने दर्ज की 2 एफआईआर

जयपुर.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी में दो शिकायत दर्ज करवाई. महेश जोशी से प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर एसओजी मुख्यालय में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. एसओजी में मुकदमा नंबर 48 और 49 दर्ज किया गया है.

एफआईआर की कॉपी

बता दें कि आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. प्रकरण दर्ज करने के बाद एसओजी ने जांच शुरू कर दी है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो क्लिप वायरल हुए थे, उनके आधार पर ही यह दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप के आधार पर सरकार के मुख्य सचेतक जोशी ने एसओजी को दो शिकायतें दी.

यह भी पढ़ें :बड़ी खबरः मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ SOG में दी शिकायत

इन्हीं शिकायतों के आधार पर एसओजी ने एफआईआर पंजीबद्ध की है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई हैं पहले उनकी सत्यता की जांच की जाएगी. उसके बाद ही इस पूरे प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें कि ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच के लिए वॉइस सैंपल लिए जाएंगे.

Last Updated : Jul 17, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details