जयपुर.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी में दो शिकायत दर्ज करवाई. महेश जोशी से प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर एसओजी मुख्यालय में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. एसओजी में मुकदमा नंबर 48 और 49 दर्ज किया गया है.
बता दें कि आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. प्रकरण दर्ज करने के बाद एसओजी ने जांच शुरू कर दी है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो क्लिप वायरल हुए थे, उनके आधार पर ही यह दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप के आधार पर सरकार के मुख्य सचेतक जोशी ने एसओजी को दो शिकायतें दी.