जयपुर.विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में शुक्रवार को एसओजी की ओर से आईपीसी की धारा 124 ए और 120 बी में एफआईआर दर्ज करने के बाद अजमेर के ब्यावर और उदयपुर से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. दोनों आरोपियों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है. रविवार को दोनों आरोपियों से पहले चरण में अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की गई और साथ ही उनके द्वारा जिन विधायकों को फोन कर धनराशि व पद का प्रलोभन दिया गया उसके बारे में जानकारी जुटाई गई.
इसके साथ ही दूसरे चरण में दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी पूर्व से ही एक दूसरे से भलीभांति परिचित हैं और अनेक बार मुलाकात भी कर चुके हैं. हालांकि पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है या नहीं कि दोनों किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं या फिर किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते ही विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में लिप्त हुए हैं, अभी इसका खुलासा एसओजी ने नहीं किया है.